महाकुंभ में दिखी व्यापारी समाज की ताकत
व्यापारियों की ऐतिहासिक एकजुटता आजादी के बाद की
आज तक व्यापारियों की की सबसे बडी रैली
जो व्यापारी हित की बात करेगा वही देश पर राज करेगा
व्यापार मडण्ल बनाऐगा राजनितिक मंच
व्यापारियों के लिए घोषित हो राष्ट्रीय व्यापारी दिवस
वरिष्ट व्यापारियों को दी जायें पेंशन
सीमा का प्रहरी -फौजी अर्थव्यवस्था का प्रहरी व्यापारी
लखनऊ । उत्तर प्रदेश युवा उद्योग मंडल एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के स्थापना दिवस 3 सितम्बर की 25 वीं वर्षगाठ पर आयोजित रजत जयंती समारोह के अवसर पर व्यापारी दिवस महाकुंभ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने ऐलान किया कि जो व्यापारी हित की बात करेगा वही देश पर राज करेगा क्योंकि सीमा का प्रहरी -फौजी अर्थव्यवस्था का प्रहरी व्यापारी बंसल ने ऐलान किया कि व्यापारी समाज अपने राजनितिक हितों की रक्षा के लिए राजनितिक मंच
का गठन करेगा उन्होने भारत सरकार से माँग की कि 3 सितम्बर को व्यापारी दिवस घोषित किया जाऐ बंसल ने 20 सूत्री श्वेत पत्र में केंद्र और प्रदेश सरकार के सामने देश प्रदेश के व्यापारियों की मांगो ं को श्वेत पत्र के माध्यम से पारित कराया ।
प्रदेश की राजधानी लखनऊ कांशीराम इको पार्किगं स्थल पर आयोजित व्यापारी महाकुंभ उत्तर प्रदेश के 75 जिलों व्यापारियों ने अपनी एकजुटता का प्रर्दशन किया और अपने संगठन की ताकत दिखाई संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल बंसल ने ऐलान किया ई कार्मस कंपनियों पर और खुदरा बाजार में बहुराष्ट्रीय कंपनियों के प्रवेश पर नकेल कसनी होगी अन्यथा इसके खिलाफ व्यापारी समाज देशव्यापी आन्दोलन करने पर मजबूर होगा ।
उन्होने पेट्रोल और एल्कोहल को जी0 एस0 टी0 में शामिल करते हुए जी0 एस0 टी0 अधिकतम दर 18 प्रतिशत रखने की मंाग की उन्होने व्यापारियों को प्राथमिकता पर सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस दिये जाने की मांग की ।
व्यापारी महाकुंभ में 101 व्यापारियों को व्यापारी भूषण से सम्मानित किया गया इस अवसर पर अखिल भारतीय उद्योग मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने कहा उत्तर प्रदेश में और पूरे भारत में व्यापारियों की ताकत को एकजुट के राजनितिक रुप से आगे बढने वाले व्यापारियों को मजबूती प्रदान करने के लिए यापार मंडल अपना व्यापारी मंच तैयार करेगा
बंसल ने कहा उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभाऐं हैं इन सभी विधानसभाओं में मजबूती के साथ संगठन की इकाइयां स्थापित होंगी ताकि प्रत्येक विधानसभाओं में व्यापारियों की एकजुटता हो सके ।
बंसल ने कहा कि वस्तु एवं सेवा कर विभाग द्वारा किसी प्रकार के सर्वे छापे और उत्पीड.न कि न ही कार्यवाई स्वीकार की जायेगी और न ही किसी भी प्रकार की व्यापारी की गिरफ्तारी स्वीकार की जायेगी।
बंसल ने कहा उत्तर प्रदेश के मंडी शुल्क को समाप्त करने व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ एवं व्यापार बन्धु को अत्यंत प्रभावी बनाए जाने की मांग की ।
व्यापारी महाकुंभ में संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं हरियाणा सरकार के मंत्री और पंचकुला के विद्यायक ज्ञान चन्द्र गुप्ता मुख्य संयोजक सुंधीर बंसल महाराष्ट्र के प्रभारी सुमन अग्रवाल दिल्ली के प्रभारी मो0 कासिम कमल कुमार राष्ट्रीय मंत्री पंजाब प्रभारी रिपन अग्रवाल सोम चन्द्र अग्रवाल
राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण अग्रवाल प्रदेश के वरिष्ट उपाध्यक्ष वाराणसी से शेषपाल गर्ग वरिष्ट व्यापारी नेता लखीमपुर से धर्म चन्द्र जैन
बलिया से उपाध्यक्ष अरविन्द गंाधी मथुरा से मुरारी अग्रवाल सहारनपुर से वरिष्ट उपाध्यक्ष विमल विरमानी सीतापुर से महामन्त्री शोभित टण्डन
प्रदेश मन्त्री शाहजहापुर से सतीश सर्राफ देवरिया से उपेन्द्र नाथ त्रिपाठी हरदोइ से अब्बास हुसैन सुरेेन्द्र सिंह सुन्तानपुर रविन्द्र त्रिपाठी कानपुर से ज्ञानेन्द्र मिश्रा कन्नौज से राजीव दूबे ने अपने विचार रखे।
व्यापार महाकुंभ में सभी जनपदों बसों एवं चार पहिया वाहनों द्वारा गाजे बाजे ढोलनगाड.ो के साथ बैनर पोसटर हाल्डिंग लगाते हुऐ विभिन्न जनपदो के व्यापारी नेता पहुचें। लखनऊ की टीम ने सभी का स्वागत किया मशहूर गायिका फरहा नाज ने व्यापारिक प्राथर्ना एवं गीत प्रस्तुत किया
लखनऊ के प्रमुख पदाधिकारियों एवं मीडिया प्रभारी सुरेश छबलानी ,कन्हैया लाल मौर्य, सतीश अडवानी ,नुजहत खान, संजय गुप्ता, मनीष अग्रवाल, जावेद बेग, रितेश गुप्ता ,आशिम मार्शल, ज्योति गुप्ता, सोंलाई गुप्ता, मुकेश यादव ,पतंजलि यादव ,जितेन्द्र कनौजिया ,पदम जैन, सनोज गुप्ता ,संजय सोनकर, अश्विनी वर्मा, परवेज अख्तर, मनीष त्रीवेदी, सुरेन्द्र मोदी ,संगठा गुप्ता ,रुप यादव, अनूप गुप्ता , फरहा खान, फुरकान कुरैशी शामिल रहे।
Home सेवा संकल्प द्वारा विश्व मृदा दिवस के अवसर पर आयोजित हुई कला प्रतियोगिता “रजत जयंती वर्ष “3 सितम्बर व्यापारी महाकुंभ