राजधानी के इंदिरानगर थानाक्षेत्र से एसटीएफ ने शुक्रवार रात छह तस्करों को दो किलो 651 ग्राम मैथाडोन ड्रग (प्रतिबंधित नशीला पदार्थ) की खेप के साथ गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए नशीले पदार्थ का मूल्य अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 2.65 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। ये तस्कर ड्रग की खेप लेकर मुंबई व गुजरात जाने की तैयारी में थे। मामले में एसटीएफ ने इंदिरानगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
एसटीएफ के उपाधीक्षक धर्मेश कुमार शाही को शुक्रवार को सूचना मिली कि मैथाडोन ड्रग की तस्करी करने वाले कुछ शातिर इंदिरानगर थाना क्षेत्र के खुर्रमनगर में पिकनिक स्पॉट तिराहे पर मौजूद हैं। इस पर एसटीएफ की टीम ने छापा मारकर वहां से छह तस्करों को दबोच लिया।
इनकी पहचान मो. कयूम निवासी केवलपुर, रुपईडीहा, बहराइच और हाल पता सद्दाम का पुरवा व सोहावल, थाना रौनाही, अयोध्या, रियाज अली निवासी चकिया रोड, रुपईडीहा, बहराइच, सद्दाम हुसैन उर्फ रईस निवासी रमवापुर, थाना रामगांव, बहराइच, नफीस अहमद निवासी बंजरिया, थाना हरदी, बहराइच, गुलाब खान व शाहनवाज निवासी रसूलपुर, थाना रौनाही, अयोध्या के रूप में हुई है।
आरोपियों के पास से दो किलो 651 ग्राम मैथाडोन ड्रग बरामद हुई है। इसके अलावा आरोपियों के पास से एक कार, एक स्कॉर्पियो, एक बुलेट मोटरसाइकिल, 12 मोबाइल फोन, 6500 नकद, तीन पैन कार्ड, पांच आधार कार्ड, तीन ड्राइविंग लाइसेंस व दो वोटर कार्ड बरामद हुए हैं।
मामले में इंदिरानगर थाने में आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के साथ ही एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।
नाइट पार्टियों में ड्रग्स की खूब है डिमांड
आरोपी कयूम ने पूछताछ में एसटीएफ को बताया कि दिल्ली, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, लखनऊ आदि महानगरों की नाइट पार्टियों में मैथाडोन ड्रग की खूब डिमांड है। इसका चस्का लगने पर युवा मुंहमांगी कीमत देते हैं। इसके चलते उसने पहले से नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले अपने साथी गुलाब खान और पूर्वांचल समेत नेपाल तक मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले रियाज को भी गैंग में जोड़ लिया। जिसके बाद महानगरों में मैथाडोन ड्रग की तस्करी शुरू कर दी।
स्काई एप से करते थे सौदा
अयोध्या के रौनाही थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव का रहने वाला गुलाब खान लंबे समय से ड्रग की तस्करी में लिप्त है। दिल्ली के कई तस्करों से वह स्काई एप के जरिए जुड़ा है। एप के जरिए ही ड्रग मंगाता व भेजता है मगर किसी का नाम तक नहीं जानता। बरामद एमडी की खेप उसने दिल्ली के ही एक तस्कर से स्काई एप के जरिए मंगाई थी। एसटीएफ उसके संपर्क खंगाल रही है।
करोड़ों की कमाई से दुकान व चार मकान बनवाए
कयूम व रियाज लंबे समय से महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे आदि शहरों समेत गुजरात व अन्य प्रदेशों तक मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे हैं। इससे इन दोनों ने करोड़ों रुपये कमाकर रुपईडीहा व सोहावल में दो-दो आलीशान मकान व एक दुकान बनवाने के साथ ही स्कॉर्पियो खरीदी।