राजधानी लखनऊ के एम० एस० हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर, एम० एस० इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में आयोजित हुआ ओरियेन्टेशन प्रोग्राम

0
3

 

एम० एस० हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर, एम० एस० इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग लखनऊ के अन्तर्गत ओरियेन्टेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत संस्थान में अध्ययनरत नर्सिंग, बी०पी०टी०, बी०एम०एल०एस० एवं पैरामेडिकल पाठ्यक्रम का महत्व तथा देश विदेश की मेडिकल चिकित्सा में उनका योगदान समझाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री श्याम बहादुर श्रीमती शान्ति देवी द्वारा विद्यार्थियों को आशीषवचन प्राप्त हुए । विशेष अतिथि डॉ० एस०पी० चौधरी श्रीमती कंचन चौधरी द्वारा ऊर्जावान निर्देश प्राप्त हुए ।

कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाते हुए निदेशक डॉ0 कामिनी पाठक, प्रधानाचार्या कुठ मीनाक्षी तिवारी श्रीमती अमिता सिंह, डॉ० सुबिया हसन द्वारा विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने और अपना विकास करने के लिये निर्देश प्राप्त हुए । आयोजन में नर्सिंग के ए०एन०एम०, जी० एन०एम०, पोस्ट बेसिक बी०एस०सी० नर्सिंग और बी०एम०एल०एस०, बी०पी०टी० डिप्लोमा इन ओ०टी० एवं डिप्लोमा इन डायलिसिस के विद्यार्थी उपस्थित थे । विद्यार्थियों को राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे नर्सिंग व पैरामेडिकल की उच्चतर स्तर हेतु अनेक योजनाओं से जागरूक किया गया। मिशन निरामया की योजनाओं के सफलतापूर्वक प्रयासों से नर्सिंग एवं पैरामेडिकल के विभिन्न कॉलेजों की ग्रेडिंग प्रक्रिया से शिक्षा का स्तर ऊँचा उठा साथ ही साथ राज्य सरकार द्वारा वेबसाइट पोर्टल पर ग्रेडिंग विवेचना का पारदर्शी प्रदर्शन किया गया. जिससे विद्यार्थियों को प्रवेश से पूर्व संस्थान की ग्रेडिंग का पता हो जाता है । समस्त टीम के सहयोग से एम० एस० हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर, एम० एस० इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, लखनऊ को नर्सिंग एवं पैरामेडिकल पाठ्यकम में ए ग्रेड प्राप्त हुआ है । राज्य सरकार द्वारा संचालित मिशन निरामया के अन्तर्गत नर्सिंग एवं पैरामेडिकल विद्यार्थियों को देश विदेश में रोजगार अवसर प्रदान करने हेतु भी विभिन्न योजनाओं से विद्यार्थियों को अवगत कराया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here