राजधानी लखनऊ के यूपी प्रेस क्लब में लखनऊ गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी द्वारा सर्वधर्म सम्मेलन-धार्मिक संसद आयोजित किया गया

0
112

लखनऊ गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी के तत्वाधान में  स्थान प्रेस क्लब में सर्वधर्म सम्मेलन-धार्मिक संसद आयोजित किया गया। जिसमें सभी धर्मों के धर्म गुरूओं एवं ने भाग लिया।
स राजेन्द्र सिंह बग्गा, अध्यक्ष लखनऊ गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी ने अवगत कराया कि इस धर्म को देश और विदेश में रह रहे अल्पसंख्यक वर्गों की सुरक्षा, आत्मसम्मान, एवं स्वतन्त्र रूप से धर्म को मानने हेतु आपसी भाईचारे एवं धार्मिक सौहार्द के लिए कराया जा रहा है। वर्तमान में अफगानिस्तान पाकिस्तान में हुई सिकख समाज के लोगो की हत्या, ईसाई, सिन्धियों एवं हिन्दुओं का पलायन लगातार जारी है एवं आश्चर्य है कि पाकिस्तान एवं अफगानिस्तान दोनों देशों का उदासीन रवैय्या है। न केवल पाकिस्तान एवं अफगानिस्तान में धार्मिक सौहार्द का हनन हो रहा है बल्कि इन दोनों देशों के कुक्ख्यात आतंकवादी संगठन भारत में भी धार्मिक सौहाद्रता को क्षति पहुचाने एवं आपसी भाईचारे को विध्वंस्त करने के लिए प्रयत्नशील है। जिसके कारण सभी धर्मों के धर्म गुरूओं की नैतिक जिम्मेदारी है कि धार्मिक सौहार्द को विध्वस्त करने के लिए कृत संकल्प रहे। इसी उद्देश्य से यह सर्वधर्म सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है |
स. हरपाल सिंह जग्गी, महामंत्री लखनऊ गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी एवं अध्यक्ष गुरूद्वारा सदर ने अवगत कराया कि दो तीन दिन पूर्व अफगानिस्तान स्थित “करते परवान गुरूद्वारे’ में आतंकवादियो द्वारा हमला किया गया, जिसमें कि सिक्ख समुदाय से स. सुरविन्दर सिंह को शहीद कर दिया गया। हिन्दू एवं सिक्‍खों को गुरूद्वारे में बन्दी बना कर मारा पीटा ‘पहुँचाई | गुरू ग्रन्थ साहिब को अपमानित किया गया एवं गुरूद्वारे की बिल्डिंग को बम से हमला कर क्षति पहुँचाई गयी साथ में धमकी दी गयी कि हिन्दू और सिक्‍खों को अफगानिस्तान छोड़ कर जाना पड़ेगा या धर्म परिवर्तन करना पड़ेगा। पूर्व में पाकिस्तान खैबर पख्तून्वा मीना बाजार में भी दो सिक्‍्ख दुकानदारों की हत्या कर दी गयी एवं दोनों घटनाओं में खुरासन आतंकवादी संगठन द्वारा जिम्मेदारी ली गयी। उल्लेखनीय है कि पूर्व में पाकिस्तानी सिक्ख सांसद की भी हत्या कर दी गयी थी। अफगानिस्तान में सिक्खों के अतिरिक्त इसाईयों को भी जान से मारा गया एवं उनके ईबादतगाहों को भी क्षति पहुचाई। इसाई महिलाओं के साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया। पाकिस्तान में सिन्ध प्रान्त में रह रहे सिन्धी भी अपने को असुरक्षित महसूस करते है एवं निरन्तर उनके ऊपर तरह-तरह के जुल्म पाकिस्तानी आतंकवादी संगठनों द्वारा किये जा रहे हैं। हिन्दू एवं सिक्ख कन्याओं का जबरन धर्मपरिवर्तन भी कराया जा रहा है।

स. सतपाल सिंह मीत प्रवक्‍ता ने अवगत कराया कि इस धर्म संसद का उद्देश्य देश को विदेश में घटित हुई घटनाओं से आपसी भाईचारे, धार्मिक सौहार्द का हनन न हो इस विषय में सभी धर्म गुत्आं द्वारा उनके विचारों एवं सुझावों से धार्मिक सौहाद्रता को सुदृढ़ करने हेतु प्रयास किया जा रहा है प्रमुख रूप से मुस्लिम समाज, सिक्ख समाज, सिन्धी समाज, बौद्ध समाज एवं सनातन मठ का एक ही मत समक्ष आया कि सभी धर्मों का मानना है कि ईश्वर एक है उसको मानने का तरीका अलग है हर व्यक्ति को अपना धर्म एवं आस्था को मानने एवं सुरक्षित रखने का अधिकार है। हर धर्म मानव धर्म को सर्वप्रिय धर्म मानते हुए सेवा संकल्प के सिद्धान्त को मानता है। भारत में अनुच्छेद 30 के अन्तर्गत अल्पसंख्यको के अधिकार एवं सुरक्षा पर विशेष महत्व दिया गया है जोकि शायद किसी देश में देखने को नहीं प्राप्त हुआ है।

सभी धर्मों के धर्म गुरूओं द्वारा लखनऊ गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी के तत्वाधान में एक ज्ञापन माननीय राष्ट्रपति जी को दिनांक 26 जून 2022 को सौंपा जा रहा है जिसमें कि विदेश में रह रहे विशेषतौर पर पाकिस्तान और अफगानिस्तान के अल्पसंख्यकों की सुरक्षा आत्मसम्मान, जान-माल को सुनिश्चित करने हेतु अनुग्रह किया गया है एवं भारत सरकार से मांग की गई है कि दोनों देशों में हुई आतंकवादी घटनाओं को अफगानिस्तान एवं पाकिस्तान सख्ती से निपटे यदि ये दोनों देश अल्पसख्यकों की सुरक्षा को सुनिश्चित नहीं करते तो भारत निर्णायक भूमिका विश्व मानव अधिकार आयोग के सहयोग से निभायेगा। इस बैठक में मुख्य रूप से मुस्लिम धर्म के सूफीयान , निजामी, इसाई धर्म से क्राईश्च चर्च कालेज के प्राचार्य क्षेत्री जी, ब्रहमकुमारी आध्यात्मिक केन्द्र से राधा बहन, सिन्धी समाज से मुरलीघर अहूजा, इसाई समाज से फादर डॉनल्ड, सिक्ख समाज के अनुयायी एवं गुरद्वारा प्रबन्धक कमेटी के सदस्य स. तेजपाल सिंह रोमी, स. दलजीत सिंह टोनी, स. परविन्दर सिंह सदस्य अल्पसंख्यक आयोग, स. जसविन्दर सिंह सदस्य उ0प्र0 पंजाबी अकेडमी, स. हरपाल सिंह गुरद्वारा इन्दिरानगर, स. हरमिन्दर सिंह टीटू, स. इन्दर सिंह छाबड़ा, स. जसविन्दर सिंह बेदी, स. सुरिन्दर सिंह गोलू, स. परमजीत सिंह लाली आदि सम्मिलित थे। भंते ज्ञान थेरो महाबोधी सोसाइटी ऑफ लखनऊ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here