आदर्श अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक/पर्यवेक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की प्रान्तीय बैठक लखनऊ स्थित दारूलशफा के कामन हाल में प्रदेश अध्यक्ष चतुर्भुज सिंह की अध्यक्षता में वृहस्पतिवार को सम्पन्न हुई। बैठक में पूर्व में संचालित अनौपचारिक शिक्षा योजना में कार्यरत रहे अनुदेशकों एवं पर्यवेक्षकों के समायोजन हेतु 2016 से 2022 तक योजिंत याचिकाओं एवं मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा प्रदेश सरकार को योग्यता एवं पात्रता के अनुसार राज्य के किसी भी विभाग में ऐब्जार्ब करने एवं नियमित वेतन भुगतान करने के आदेश के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य याची एवं कुशीनगर के जिलाध्यक्ष बालेन्द्र प्रसाद राय ने बताया कि 21 अप्रैल 2022 को किये गये उक्त आदेश की प्रतिलिपि आदेश के अनुपालनार्थ शासन को प्रेषित किया जा चुका हैं। किन्तु अभी तक शासन द्वारा कोई पहल नहीं की गयीं। उसके बाद दर्जनों याचिकाओं में उक्त आदेश (सिमिलर आर्डर) किया जा चुका है। मा0 उच्च न्यायालय द्वारा किये गये आदेश का प्रदेश के कोने-कोने से आये। अनुदेशकों/पर्यवेक्षकों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया तथा मुख्य पैरवीकार याचियों को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। प्रदेश अध्यक्ष चतुर्मुज सिंह ने कहा कि अनुदेशकों/पर्यवेक्षकों के सहयोग, समर्थन एवं समर्पण तथा अडिग संगठन के प्रति विश्वास से हीं दो दशक से ज्यादा समय से चल रहे आन्दोलन में कामयाबी न्यायालय द्वारा हासिल हुई है। आगे भी संगठन न्यायिक एवं प्रशासनिक लड़ाई लड़ने के लिए कृत संकलिप्त है। जब तक नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं हो जाती तब तक हम शान्त नहीं बैठेंगे। बैठक को मुहम्मद वहींद, राजेन्द्र प्रसाद यादव, नवल किशोर तिवारी, राजेश शुक्ला, अवैद्यनाथ, प्रीतम सिंह, राजेश यादव, मुकेश भदौरिया, उमेश यादव, रमावती श्रीवास्तव आदि ने सम्बोधित किया। बैठ में राम सजीवन तिवारी, वीरेन्द्र कुमार, सूर्य देव यादव, रईस
अहमद आदि सैकड़ों अनुदेशक उपस्थित रहे। बैठक का संचालन शारंग धारी यादव जिलाध्यक्ष आजमगढ़ तथा अध्यक्षता चतुर्भुज सिंह प्रदेश अध्यक्ष ने किया।