राजधानी लखनऊ के मूर्ति खंडित करने के मुद्दे पर हिंदू आर्मी के अध्यक्ष सुशील कुमार तिवारी से खास बातचीत

0
88

राजधानी लखनऊ में हुए लेटे हुए हनुमान मंदिर की मूर्ति खंडित करने के मामले को लेकर हिंदू आर्मी के अध्यक्ष सुशील कुमार तिवारी जी ने अपना रोष प्रकट किया। उन्होंने कहा कि वह इस प्रकार के मामलों की निंदा करके अपने सनातन धर्म का अपमान नहीं करना चाहते है। जब कभी इस प्रकार की घटना सामने आती है तो यह विशेष समुदाय किसी ना किसी तरह अभियुक्त को बचाने के लिए उल्टी-सीधी अफवाहें फैलाने का कार्य करते हैं जैसे कि वह नशे में था वह बीमार था इत्यादि ताकि अभियुक्त बचाया जा सकें। उनका कहना है कि उनकी हिंदू आर्मी सरकार से यह मांग करना चाहती हैं कि जिस प्रकार मस्जिदों और गिरजा घरों की जिम्मेदारी किसी वहां से जुड़े निजी ट्रस्ट या संगठनों को दी गई है उसी प्रकार हिंदू मंदिरों की भी जिम्मेदारी वहां से जुड़े किसी ट्रस्ट अथवा किसी संगठन को निजी तौर पर दी जाये। जिससे इस प्रकार की घटना दोबारा ना हो सके। जिससे सम्बन्धी विभाग मन्दिर सुरक्षा के लिए उचित प्रबंध कर सके तथा मंदिर के जीर्णोद्धार और उससे संबंधित किसी भी तरीके का निर्णय स्वयं संगठन अपने स्तर से ले सके। सुशील तिवारी का कहना है कि जिस प्रकार की घटनाएं इस वक्त विशेष समुदाय द्वारा की जा रही है उससे यह साफ जाहिर हो रहा है कि इस समय वह कितने अनियंत्रित हो रहे हैं । साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार और प्रशासन की प्रशंसा की कि उन्होंने इस मामले में शीघ्र अति शीघ्र कार्रवाई की और अभियुक्त को तुरंत गिरफ्तार किया गया। और अब वह चाहते हैं कि न्यायालय जल्द से जल्द अभियुक्त को उचित और कड़ी से कड़ी सजा दे। जिससे कि इस प्रकार की कोई भी घटना दोबारा ना हो पाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here