लखनऊ , जानकीपुरम इलाके में अवैध जबरन तरीके से मकान कब्जा करने का मामला संज्ञान में आया है । घर पर कब्जा होने पर पीड़िता मंजूलता निरंतर सरकार से अपने लिए इंसाफ की मांग कर रही हैं। मामला कुछ इस प्रकार है पीड़िता के अनुसार जब वह किसी मामले में जेल में थी । तब मुसाफ़िर अंसारी ने उनके के बेटे को जबरन गवाह और किसी अज्ञात महिला को मंजूलता बना कर फर्जी दस्तखत कर मकान की रजिस्ट्री अपने नाम करवा ली । और जब मंजूलता मकान घर पर नहीं थी उनके घर पर जबरन अधिकार कर लिया और बिना कुछ लिए उन्हें और उनके बच्चों को घर से बाहर निकाल दिया पीड़िता पिछले 6 महीने से दर-दर भटक रही है और इंसाफ की मांग कर रही है इस प्रकरण की जानकारी उन्होंने संबंधित चौकी इंचार्ज को और संबंधित अधिकारियों को देने की कोशिश भी की परंतु उन्हें काफी ज्यादा प्रताड़ित करके चौकी इंचार्ज ने बाहर भेज दिया अब सरकार से मांग कर रहे हैं कि उनके मकान को जबरन कब्जे से छुड़ाकर उन्हें उनके बच्चों को वापस कराया जाए संबंधित मामले के दस्तावेज कानूनी दस्तावेज महिलाओं के पास मौजूद है जिसके आधार पर वह कानून से इस मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग कर रही है।
Home सेवा संकल्प द्वारा विश्व मृदा दिवस के अवसर पर आयोजित हुई कला प्रतियोगिता राजधानी लखनऊ में पीड़िता कर रही है इंसाफ की पुकार