उत्तर प्रदेश । लखनऊ के गोल्डन ब्लोज़म रिजोर्टस में एबी मॉटस इलैक्ट्रिक व्हीकल की ग्रेंड लॉन्चिंग का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस लॉन्चिंग पार्टी में संत महात्मा महामंण्डलेश्वर श्री श्री 1008 अनंत विभूषित परम पूज्य श्री अवधूत बाबा अरुण गिरी जी महाराज (श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा), महामण्डलेश्वर स्वामी श्री ईश्वर दास जी महाराज ( राष्ट्रीय मंत्री, अखिल भारतीय संत समिति), महंत श्री गौरीशंकर दास जी महाराज (राष्ट्रीय प्रवक्ता, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद) ने शिरकत की।
बॉलीवुड के सितारें त्रिशा खान (भोजपुरी अभिनेत्री), सत्येंद्र चौहान (भोजपुरी अभिनेता), खुशी ठाकुर, टीना घई, शियाना राहिल सन्सरा, महेश ठाकुर, काजल वशिष्ट सहित देश की टॉप मॉडल्स और एलाक्शी गुप्ता व राजनीति जगत से दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी, कुमार अशोक पाण्डेय, हर्षित पाण्डेय, न्यायधीश नवीन कुमार कुमावत (जिंद, हरियाणा) व एस्ट्रोलॉज़र दिनेश मकवाना भी उपस्थित रहे।
एबी मोटोस इलैक्ट्रिक व्हीकल की विषेशताएं:-
एबी मोटोस कम्पनी सभी इलैक्ट्रिक व्हीकल्स भारत में निर्माण कर रही है। गैर प्रदूषित, 5 पैसे प्रति किलोमीटर की एवरेज, बैट्री की 3 साल की वॉरंटी के साथ, रिवर्स गेयर, क्रुच कंट्रोल, डबल डिस्क ब्रेक, बेस्ट टायर क्वालिटी 3 साल वॉरंटी के साथ, मेनटेंस फ्री, एलॉय व्हील्स सहित कई नई तकनीकों के साथ अपने व्हीकल्स लॉन्च कर रही है। एबी मोटोस इलैक्ट्रिक व्हीकल ने दिव्यांगो के लिए स्पेशल व्हीकल, स्कूटर, ई-रिक्शा, बाईक और अन्य मॉडल भी लॉन्च किये हैं।
लॉन्चिंग के इस अवसर पर एबी मोटोस कम्पनी के चेयरमैन डॉ अभय बंसल, डायरेक्टर सार्थक बंसल, लीगल एडवाईज़र रिषभ जैन सहित पूरी टीम ने अपना भरपूर योगदान दिया। सभी गणमान्य अतिथियों ने एबी मोटोस इलैक्ट्रिक व्हीकल्स की भरपूर सराहना की। इस अवसर पर सभी गणमान्य अतिथियों को सम्मानित भी किया गया।
एबी मोटोस कम्पनी के चेयरमेन डॉ अभय बंसल ने कहा कि ग्रेंड लॉन्चिंग में उपस्थित सभी अतिथियों ने अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होनें इलैक्ट्रिक व्हीकल के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल नीति के तहत ही इन इलैक्ट्रिक व्हीकल्स का निर्माण भारत में किया गया है।
डायरेक्टर सार्थक बंसल ने कहा कि इन व्हीकल्स को लॉन्च करने का मकसद प्रदूषण मुक्त नए भारत के निर्माण में योगदान देना है। कम्पनी के लीगल एवाईज़र रिषभ जैन ने कहा कि यह व्हीकल दिल्ली में प्री-लॉन्चिंग व लखनऊ में ग्रेंड लॉन्चिंग के बाद पूरे भारत में एबी मोटोस की इलैक्ट्रिक व्हीकल्स लॉन्च करेगी।