लखनऊ में निरंतर चल रहा अवैध खनन गोरखधंधा लखनऊ के आसपास के जिलों में निरंतर हो रहा है खनन का काम कई महीनों से निरंतर अवैध खनन की सूचनाओं से प्रशासन ने इन पर उचित कार्रवाई करने के दिए निर्देश ।
मोहनलालगंज के इठौली कला पंचायत के मजरा अनूपखेड़ा में सोमवार को अवैध खनन पकड़ा गया। एसडीएम मोहनलालगंज पल्लवी मिश्रा ने बताया कि उनकी ड्यूटी डिफेंस एक्सपो में लगी थी। दोपहर करीब ढाई बजे बजे ग्रामीणों ने फोन पर अवैध खनन की सूचना दी। पौने चार बजे वह मौके पर पहुंची तो पोकलैंड मशीन को मिट्टी की खोदाई करते पाया। पूछताछ में ड्राइवर कोई परमिशन लेटर नहीं दिखा सका। वहीं, कुछ दूरी पर मिट्ठी से लदे डम्फर भी मिले।
एसडीएम ने बताया कि जिस जमीन पर खोदाई हो रही थी ग्रामीण उसे ग्राम समाज की बता रहे हैं। लिहाजा पैमाइश होने तक दोनों डम्फर और पोकलैंड मशीन को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि राजस्व टीम की देख डम्फर चालक फरार हो गए। गाड़ी के नंबर के आधार पर ट्रक मालिक की थाने बुलाने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि पैमाइश में जमीन ग्राम समाज की निकली तो अवैध खनन करने वाले व्यक्तियों से जुर्माना वसूलने के साथ ही एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।