रघुदंशी बोट नवयुवक कत्याण समिति उ0प्र0 के तत्वाधान में नव वर्ष के उपलक्ष्य में विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है और समाज के सम्मानित सदस्यों द्वारा विचार रखा गया और समाज मुख्य अतिथिगण मा0 लक्ष्मण प्रसाद सिंह बोट संस्थापक रघुवंशी बोट नवयुवक कल्याण समिति म0 अयोध्या प्रसाद सिंह बोट पूर्व अध्यक्ष अखिल मारतीय बोट समाज, मा0 गंगाशरण सिंह बोट सदस्यगण एवं नरेन्द्र बोट उपमंत्री प्रधान प्रतिनिधि विनय प्रताप सिंह बोट प्रदेश महासचिव शत्रुधन सिंह बोट सदस्यगण, शिव नरायण सिंह बोट संगठन मंत्री, अयाध्या प्रसाद सिंह बोट मंत्री, दिनेश बोट सदस्यगण, अशोक कुमार बोट आदि सदस्यों ने अपना-अपना विचार व्यक्त किया और सभी ने निर्णय लिया कि बोट समाज सेंटर लिस्ट 68 में दर्ज है और राज्य सूची में अभी तक दर्ज नही हैं जिससे बोट समाज को आरक्षण का लाम नही मिल पा रहा है। दिनांक 10 अगस्त 2021 को संसद में प्रश्नकाल के दौरान ३9 जातियों को ओ0बी0सी0 में शामिल करने का प्रस्ताव पास हुआ लेकिन अभी तक उ0प्र0 सरकार में बोट जाति शामिल नही हुआ। जिससे बोट समाज सरकार के विरूद्ध आक्रोश व्याप्त है। और आगामी विधानसभा चुनाव जो भी राजनीतिक पार्टी हमारे समाज को उ0प्र0 राज्य सूची में बोट जाति को शामिल करने का अपने घोषणा पत्र में रखे हमारा बोट समाज उस पार्टी का पूर्ण रूप से समर्थन करेगा और जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाएगा।