राजधानी लखनऊ के होटल रमाडा मे सल्फर मिल्स लिमिटेड द्वारा किसी के क्षेत्रों में दो नए कीटनाशक इमारा और जुड़वा जी का लांच किया गया। इस कार्यक्रम में वाइस प्रेसिडेंट हितेश पटेल , असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट अजय कुलश्रेष्ठा, हेड क्रॉप प्रोटेक्शन राधेश्याम और अन्य उच्च पदाधिकारीगण विक्रेता एवं डिस्ट्रीब्यूटर बंधु उपस्थित रहे।
इमारा विश्व का पहला कीटनाशक एवं पोषक तत्वों के सहयोग से डब्लू जी आधारित पेटेंट उत्पाद है सल्फर मिल्स की तकनीक में नुकसानदायक इन मेटेरियल सामग्री को निकालकर सर्फर 70% और जिंक ऑक्साइड 13% मिलकर इमारा उत्पाद तैयार किया गया है जो फसल की शुरुआती अवस्था में तना छेदक का प्रभावी नियंत्रण करता है और साथ ही साथ फसल को उचित पोषण प्रदान कर के पौधे की प्रतिरोधक क्षमता में सुधार करता है जिससे गुणवत्ता युक्त उत्पादन में बढ़ोतरी होती है इसलिए तो सभी किसान भाई कहते हैं इमारा एक फायदे अनेक
ईमारा की कार्यप्रणाली
मुख्य रूप से एक अंतर ग्रहण विषाक्त के रूप में कार्य करता है कुछ मानार्थ संपर्क क्रिया के साथ और तंत्रिका आवेग में हस्तक्षेप करके कार्य संरक्षण करता है यह गामा एमिनो ब्यूटीरिक एसिड (जी एबीए) के माध्यम से क्लोराइड आयरन ओके पारित होने में हस्तक्षेप करता है विनियमित क्लोराइड चैनल जिससे सीए नएस गतिविधि बाधित होती है सल्फर और जिंक संतुलित पोषक के साथ पौधों के स्वास्थ्य लाभ में सुधार और मजबूत रोग प्रतिरोधक क्षमता का निर्माण करते हैं
धान की फसल इमारा एक डब्लू जी उत्पाद है इसलिए इमारा का इस्तेमाल करना काफी सरल है धान की फसल में प्रतिरोध रोपण के 15 से 20 दिन बाद इस्तेमाल करें धान की फसल में सीधी बुवाई में 25 से 30 दिनों बाद इस्तेमाल करें मात्र 4 किलोग्राम प्रति एकड़ मिट्टी खाद में एक समान मिलाकर इस्तेमाल करें
जुड़वा जी: धान में कई प्रकार के गीतों से फसल को हानि होती है जिसमें पीला तना छेदक कीट के प्रभाव से फसल की प्रारंभिक विकास की अवस्था में ही पौधे के बीज से कलर सूख जाते हैं एवं फसल भी गांव अवस्था या बाली निकलते समय तने को अंदर से खोखला करता है जिससे बालियों में दाने नहीं बनते वाह बालियां सफेद रंग की दिखाई देती है देश के किसानों की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए सफल मिल्स लिमिटेड लेकर आया है जुड़वा जी तना छेदक जैसे घाट तक की से फसल को बचाने के लिए बेहतरीन प्रभावशाली कीटनाशक विश्व का पहला ड्राई कैप तकनीक पर आधारित उत्पाद जुड़वा जी जो पेटेंट है तंत्रिका कोशिकाओं के बीच संदेश भेजने वाले एंजाइम को नष्ट करता है इससे कीट का नर्वस सिस्टम बंद हो जाता है और कीट कर जीवित रहना असंभव हो जाता है भारत सरकार के मेक इन इंडिया प्रोग्राम को सहयोग प्रदान करने हेतु व भारतीय कृषि एवं किसानों को आत्म निर्भरता प्रदान हो इस को ध्यान में रखते हुए कंपनी द्वारा दुर्गा जी का उत्पादन भारत में ही किया जाता है।