लखनऊ। ‘हकीम सुलेमान-‘द हर्बल्स’ ने लखनऊ में अपने पहले क्लीनिक का उद्घाटन किया जो कि यूनानी दवाओं की प्रणालियों पर आधारित है। यह क्लीनिक कैंपबेल रोड में स्थित है। इस उदघाटन समारोह के दौरान मौलाना मोहम्मद मुश्ताक, सेक्रेट्री इस्लामिक सेंटर आफ इंडिया तथा मौलाना सूफियान निजामी तरजुमा दारेउलम फिरंगी महली उपस्थित रहे।
क्लीनिक लॉन्च के अवसर पर हकीम सुलेमान खान ने कहा, ‘द हर्बल्स’ भारत में यूनानी क्लीनिकों की सबसे बड़ी श्रृंखला बनने जा रहा है और ‘द हर्बल्स’ में हम आयुर्वेद, योग व सिद्धि जैसे अन्य प्राकृतिक उपचारों का समर्थन करते है। यूनानी दवाओं पर काम करना हमारे लिए बहुत गौरव की बात है लखनऊ में ‘द हर्बल्स’ के पहले क्लीनिक का उद्घाटन करके हमें बहुत प्रसन्नता हो रही है। ”
हकीम सुलेमान- ‘द हर्बल्स’ वर्ष 2002 से दवाओं के क्षेत्र में काम कर रहे हैं और मरीजों को बिना किसी साइड इफेक्ट्स वाली दवाइयाँ प्रदान करते आ रहे हैं जिसकी वजह से ‘द हर्बल्स’ के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ात जा रहा है। ‘द हर्बल्स’ द्वारा मरीजों का इलाज प्राकृतिक तरीके से किया जाता है और उन्हें स्वस्थ जीवन शैली के लिए भी प्रेरित किया जाता है। सलीम सुलेमान- ‘द हर्बल्स’ का उद्देश्य लोगों को किचन इंग्रेडिएंट से होने वाले उपचार से अवगत और शिक्षित कराना है।