लखनऊ। राजधानी में चल रही फोकस सैपलिंग में अभी तक तो कोरोना प्रसार के प्रमाण नहीं मिले हैं। चार दिन में करीब 16 हजार लोगों की एंटीजेन व आरटीपीसीआर कराई गई। अफसरों का कहना है कि अभी तक दो पॉजिटिव केस ही मिले हैं। इनकी ट्रेवल हिस्ट्री मिली है। जांच में हॉटस्पॉट इलाकों को भी शामिल किया गया है। डिप्टी सीएमओ डॉ. मिलिंद ने बताया कि शनिवार तक फोकस सैपलिंग होती रहेगी। बृहस्पतिवार को अमीनाबाद मेडिसिन मार्केट समेत सभी सीएचसी के अधीन आने वाले दवा कारोबारियों के अलग-अलग जगहों से करीब 3400 से अधिक नमूने लिए गए। इसमें हजरतगंज नगरीय स्वास्थ्य केंद्र के जरिए 353 नमूने लिए गए। इसमें 129 नमूने आरटीपीसीआर के लिए भेजे गए। इसी तरह चिनहट सीएचसी के अधीन आने वाले 615 दवा दुकानदारों के नमूने लिए गए। इसमें 270 लोगों के नमूने आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजे गए हैं। 4000 नमूनों में एक भी पॉजिटिव नहीं विभाग ने बुधवार को करीब चार हजार लोगों के नमूने लेकर जांच की थी। इनमें से कोई भी पॉजिटिव नहीं मिला। आरटीपीसीआर जांच में एक भी पॉजिटिव रिपोर्ट नहीं आई।
कोरोना के नौ नए मरीज मिले
राजधानी में बृहस्पतिवार को कोरोना के 9 नए मामले मिले। राहत की बात यह है कि 23 मरीजों ने वायरस को मात दी। वहीं, अब केवल 149 कोरोना के सक्रिय मामले रह गए हैं। आठवें दिन भी वायरस से किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई। अलीगंज, आशियाना, इंदिरानगर व गोमतीनगर में नौ कोरोना मरीज मिले। डेल्टा प्लस वैरिएंट से संक्रमित युवक के संपर्क में आए लोगों की रिपोर्ट निगेटिव। उत्तराखंड स्थित रुद्रपुर के दिनेशपुर में अपने चाचा के यहां घूमने गए बलरामपुर सरकारी अस्पताल कैंपस निवासी रोहित सिंह (23) में बुुधवार को कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट की पुष्टि हुई थी। दिनेशपुर में युवक के संपर्क में आए सभी 40 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। सीएमओ डॉ. संजय भटनागर ने बताया कि युवक संक्रमित होने के बाद लखनऊ नहीं आया है। फिर भी एहतियातन युवक के संपर्क में आए 30 लोगों की जांच करा ली गई है। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।