राज्यसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस एकजुट, नहीं दिया इस्तीफा: राज बब्बर

0
365

राज्यसभा सांसद राज बब्बर ने कहा कि अभी वे ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं। हालांकि, राष्ट्रीय अधिवेशन में सभी पदों पर मनोनयन या चुनाव कराने का अधिकार राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को सौंप दिया गया है। इसलिए सभी पदाधिकारी उनके अगले निर्णय तक ही पद पर रह सकेंगे। उन्होंने अध्यक्ष पद से खुद के इस्तीफा देने से इनकार कर दिया।
प्रदेश अध्यक्ष पद से राज बब्बर के इस्तीफा देने की चर्चाओं के बीच बुधवार की शाम राज बब्बर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे।

उन्होंने कहा, अधिवेशन में पारित प्रस्ताव के अनुसार, सभी पदों पर नए सिरे से चुनाव या मनोनयन होना है। लेकिन, तब तक यथा स्थिति बनी रहेगी। यानी, नए चुनाव तक प्रत्येक पदाधिकारी पहले की तरह अपनी जिम्मेदारी निभाता रहेगा। हो सकता है कि अगले टर्म में उन्हें पुरानी जिम्मेदारी मिले या संगठन कोई नई भूमिका भी दे सकता है।

राज बब्बर ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के विधायक बसपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करेंगे। भाजपा प्रत्याशी को हराने के लिए यह फैसला किया गया है। इसी रणनीति को सफल बनाने के लिए वे अगले दो दिन राजधानी में रहेंगे। उनके साथ कई अन्य नेता भी आ चुके हैं।

राज बब्बर ने कहा, मुझे पार्टी ने अनुशासन बनाए रखने, कार्यकर्ताओं को उचित सम्मान देने और युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य देकर यूपी भेजा था। इस काम को मैंने बखूबी अंजाम दिया। जाहिर है, इन कामों को करने से कुछ लोग नाराज भी हुए। वे ही मेरे बारे में तरह-तरह की बातें फैला रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here