रामनगरी में पीएम ने क‍िया भूम‍ि पूजन, लक्ष्मणनगरी ने मनाई दिवाली

0
368


लखनऊ।देश प्रतिदिन बुधवार की सुबह सूर्य की लालिमा यह संदेश दे रही थी कि आज का दिन इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। हर किसी को इंतजार था, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंचेंगे। यह पल भी आ गया और सड़कों पर उसी तरह से सन्नाटा छा गया, जैसे कभी टीवी पर रामायण सीरियल आता था। हजरतगंज जैसे मुख्य मार्ग पर भी सन्नाटा था। हर कोई घरों में रहकर टीवी को देखकर श्रीराम मंदिर निर्माण के शिलान्यास कार्यक्रम को अपनी आंखों में कैद कर रहा था। दुकानों पर भगवा ध्वज बिक रहे थे तो प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के चित्र भी बिकने के लिए दुकानों पर सजे थे। हालांकि दीया खरीदने के लिए दुकानों पर भीड़ थी। हर किसी को शाम का इंतजार है, जब पूरा शहर दीया से जगमगा उठेगा।

घर-घर राम दरबार सजाकर पूजा

अखिल भारतीय ब्रह्म समाज के आवाह्न पर घर-घर में श्री राम दरबार सजाकर आरती-पूजन का कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर लोगों ने अपने घर पर सपरिवार श्री राम स्तुति के बाद भोग लगाया। महामंत्री देवेंद्र शुक्ल ने बताया कि संगठन द्वारा वानरों के लिए केले की भी व्यवस्था की गई। खजुआ चौकी स्थित रानी महल के सामने विश्वनाथ महादेव मंदिर में अयोध्या में श्री राम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर हवन पूजन क‍िया गया।

घर-घर उत्सव सी रौनक

अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन का अवसर लक्ष्मणनगरी में भी किसी उत्सव से कम न था। किसी ने दीये जलाए तो किसी ने रंगोली बनाई। तरह-तरह के पकवान और मिठाइयां भी तैयार की गईं। आशियाना के जलवायु विहार कॉलोनी निवासी रेनू अग्रवाल ने बताया कि भोर से ही भगवान के भजन सुनते हुए बेसन के लड्डू, घेवर, सेंवई, खीर और भी बहुत प्रकार के व्यंजन बनाकर हम सबने इस खास दिन को त्योहार की तरह मनाया। शेफ राखी लखन ने फूलों और रंग़ो से रंगोली बनाई। साथ ही ड्राई फ़्रूट्स की खीर बनाकर भगवान को भोग लगाया। प्रीति ने सुबह भगवान को कलाकंद की बर्फी का भोग लगाया। गोमतीनगर निवासी रुचि जैन ने भी खीर बनाकर खुशी साझा की। कृष्णा नगर निवासी भावना ने भी घर पर ही दूध वाली मिठाई तैयार कर भगवान राम को भोग लगाया।

चौराहों पर दीपोत्सव

श्रीराम मंदिर निर्माण का शिलान्यास कार्यक्रम होते ही शर में जगह-जगह आतिशबाजी होने लगी तो मिठाइयां बांटी जाने लगी। मंदिरों में बजते घंटे यह अहसास करा रहे थे कि इंतजार खत्म हो गया है। शहर के 111 चौराहों पर भगवा ध्वज लहरा रहा था, तो श्रीराम के चित्र भी वहां लगाए गए हैं।
आलमबाग का अवध चौराहा, अटल चौराहा (हजरतगंज चौराहा), गोल्फ क्लब चौराहा, लोहिया पथ पर 1090 चौराहा, समता मूलक चौराहा, लोहिया चौराहा, कैप्टन मनोज पांडेय चौराहा, पत्रकारपुरम चौराहा के अलावा चौक चौराहा, बालागंज चौराहा, राजाजीपुरम और एवरेडी चौराहा, काकोरी, खुर्रमनगर चौराहा, इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा और अर्जुनगंज चौराहा को खास तरीके से सजाया गया। यहां चौराहे के चारों तरफ भगवा का ही नजारा है।
इनपुट आकाश श्रीवास्तव
कंवलजीत सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here