गोरखपुर से रिपोर्टर, शैलेश त्रिपाठी। दूसरों को सम्मान देने वाले की कद समाज में अपने आप ऊंचा हो जाता है। ईश्वर के निगाह में कोई छोटा बड़ा नहीं होता, उसने इस जहां में हर मनुष्य को एक समान स्थान दिया है। उक्त बातें नगर पंचायत घघसरा में स्थित श्री सीताराम शिक्षण संस्थान के प्रबंधक तथा आदर्श ठेला संघ के संस्थापक समाज सेवी राम वचन चौरसिया ने 11 सितंबर 2022 रविवार को घघसरा बाजार के ठेला चालकों के साथ बैठक के दौरान कहा। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य छोटा बड़ा नहीं होता, किसी भी क्षेत्र में मेहनत और लगन से कार्य कर आगे बढ़ा जा सकता है। समाज सेवी राम वचन चौरसिया ने ठेला चालकों को अंग वस्त्र से सम्मानित कर उनके हौंसले को बुलंद भी किया। ठेला चालकों में बाबूलाल, सुरेन्द्र, राकेश प्रसाद, दिनेश, लालू, रामसुमेर, सिध्दू सहित कई लोग शामिल रहे।