रामस्वरूप मेमोरियल ग्रुप आफ प्रोफेशनल कालेज लखनऊ द्वारा किया गया दो दिवसीय द्विवसीय जोनल फेस्ट 2021-22 का आयोजन

0
87
रामस्वरूप मेमोरियल ग्रुप आफ प्रोफेशनल कालेज लखनऊ द्वारा किया गया दो दिवसीय द्विवसीय जोनल फेस्ट 2021-22 का आयोजन
रामस्वरूप मेमोरियल ग्रुप आफ प्रोफेशनल कालेज लखनऊ द्वारा किया गया दो दिवसीय द्विवसीय जोनल फेस्ट 2021-22 का आयोजन

22 नवम्बर 2021 को डा0 एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल युनिवर्सिटी, लखनऊ के दो द्विवसीय जोनल फेस्ट 2021-22 का आयोजन श्री रामस्वरूप मेमोरियल ग्रुप आफ प्रोफेशनल कालेजेज लखनऊ द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। यह कार्यक्रम 21 नवम्बर 2021 से प्रारम्भ होकर दिनांक 22 नवम्बर 2021 तक चला। दो दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में 21 कालेज की टीमों ने भाग लिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा0 ओ0पी0० सिंह, डीन स्टूडेन्ट वेलफेअर एकेटीयू, ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेलकूद आयोजन से मानसिक और शारीरिक दोनों विकास होता है अतः जीवन में खेलकूद अति आवश्यक है। एसआरएमजीपीसी की सह संस्थापक एवं अतिरिक्त कार्यकारी निदेशक इं0० पूजा अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि बिना किसी लिंग भेदभाव के खेलकूद को बढ़ावा देना हमारा लक्ष्य है तथा इसमें हम रुचि रखते हैं। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री जटाशंकर मिश्र, ओलम्पियन एवं एशियन गेम्स मेडलिस्ट ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेलकूद केवल मेडल जीतने के लिए नहीं होना चाहिए बल्कि यह बौद्धिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए भी बहुत आवश्यक है। एसआरएमजीपीसी के समूह निदेशक प्रो० (डा0) भावेश कुमार चौहान ने आये हुए समस्त अतिथियों, पदाधिकारियों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा एसआरएमजीपीसी को स्पोर्ट्स फेस्ट का जोनल सेन्टर बनाये जाने के लिए ए0के0टी0०यू0 के प्रति आभार व्यक्त किया एवं भाग लेने वाली टीमों एवं खिलाड़ियों का उत्साहवर्घन किया। खेल का आरम्भ लम्बी कूद से किया गया जिसमें मो0 कलीम अन्सारी को स्वर्ण पदक, श्री अफजल अहमद को रजत पदक एवं श्री आयुष कुमार सिंह को कांस्य पदक प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का संचालन एसआरएमजीपीसी के प्रो0 मनीष कुमार, डा0 अतुल कुमार, डा०0 आशीष अवस्थी, श्री मयंक कुमार एवं डा0 शिवचरण द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here