हजारों जनस्वास्थ्य रक्षकों की बहाली के लिए जिलों में शुरू होगा ग्राउण्ड सर्वे
हजारों जनस्वास्थ्य रक्षकों के चेहरों पर लौटी मुस्कान, जिलों में होगा ग्राउण्ड सर्वे
प्रदेश सरकार से मिली आर्थिक स्वीकृति, जनस्वास्थ्य रक्षक बहाली के लिए शुरू होगा सभी जनपदों में ग्राउण्ड सर्वे
लखनऊ। राजधानी में रविवार को आँँल इण्डिया कम्युनिटि हेेल्थ वर्कर्स ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों नेे उत्तर प्रदेश की परिवार कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी से भेंट करके धन्यवाद ज्ञापित किया। ज्ञातव्य है कि यूूपी के 87500 जनस्वास्थ्य रक्षकों और स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं की बहाली के लिए प्रदेश सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद सभी जनपदों में ग्राउण्ड सर्वे का काम शुरू होने वाला है जिसके लिए प्रदेश शासन केे स्तर से मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को विभागीय आदेश जारी किए जा चुकेे हैं।
मध्यान्ह में आयोजित एक प्रेस वार्ता में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश शासन ने बहाली शासनादेश सम्बन्धित वित्तीय प्रस्ताव तैयार कराने की प्रक्रिया विभागीय स्तर पर प्रारम्भ कर दी है जिसके अंतर्गत जनस्वास्थ्य रक्षकों को बहाल करने के लिए तकनीकी आधार पर समायोजन की व्यवस्था निहित है जिसमें योग्यता, आयु, कार्य दक्षता, पूर्व का अनुभव इत्यादि बिंदु सम्मिलित हैं।