24 नवम्बर 2019 को राष्ट्र उदय पार्टी दवारा जंतर मंतर दिल्ली पर संविधान दिवस कार्यक्रम मनाया गया। जिसकी अपार सफलता को देखते हुए सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर जी ने पिछड़े, अति पिछड़े ,शोषित, वंचित तथा राजनैतिक रूप से भी पीछे समाज के लिए ” जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी “के आधार पर भागीदारी संकल्प मोर्चा में आमंत्रित किया , विगत 2 से अधिक वर्षो से राष्ट्र उदय पार्टी के मुखिया माननीय बाबूराम पाल जी नेअपने समाज पाल बघेल धनगर के साथ राष्ट्र उदय पार्टी दिन रात मेहनत करके भागीदारी संकल्प मोर्चे को मजबूत करने में अहम् भूमिका निभाई और करीब 50 जिलों में 75 विधानसभा में जहां पाल समाज सहित अत्यंत पिछडो वंचित्तों का बाहुलय है संगठन को खड़ा किया , राजभर जी ने जब समाजवादी पार्टी से गठबंधन किया तब भी हलधरपुर जिला मऊ में हुई महापंचायत में भी बाबू राम पाल जी ने राष्ट्र उदय पार्टी अतिपिछड़ा समाज के साथ राजभर जी तथा अखिलेश जी के साथ मंच साझा किया और गठबंधन को मजबूती दी , इसके अलावा जितनी भी रैली की गयी उन सभी जगह राष्ट्र उदय पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारयों सहित माननीय बाबूराम पाल जी ने सदेव राजभर जी को मजबूत किया। संडीला हरदोई में हई रैली में भी राजभर जी तथा अखिलेश यादव जी के साथ मंच साझा हुआ और जिसकी जितना संख्या भारी उसकी उतनी भागीदारी की बात हई
,यहाँ तक की ओम प्रकाश जी राजभर जी अपने हर इंटरव्यू में राष्ट्र उदय पार्टी के साथ बाबू राम पाल जी का नाम लेते रहे जिससे: पात्र समाज सहित तमाम पिछड़ी जातियों को अपने हक़ सम्मान मिलने की आस दिखी , लेकिन वर्त्तमान परिस्थितयों में जब सीटों के बंटवारे और हिस्सेदारी की बात हुई तो राष्ट्र उदय पार्टी पाल बघेत धनगर समाज के साथ अनदेखी किया जाने लगा भागीदारी के विषय में अनदेखी किया जाने लगा राष्ट्र उदय पार्टी अतिपिछड़ा सर्वाधिक पिछड़ा पाल बघेल धनगर समाज के साथ हो रहें अनदेखी से दुखी हो कर पार्टी वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक कर तय किया है कि मोर्चे के संयोजक माननीय ओम प्रकाश राजभर जी से निवेदन पूर्वक कहना चाहता हूँ कि कल दिनांक 18 जनवरी शाम 5 बजे तक सम्मान जनक भागीदारी के लिए इंतजार किया जायेगा उसके बाद फिर से पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों से चर्चा कर किसी और दल के साथ गठबंधन कर या अकेले ही राष्ट्र उदय पार्टी चुनाव लड़ेंगी ।