राष्ट्रीय डेंगू दिवस 16 मई पर जन जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

0
576


लखनऊ। फैमिली हेल्थ इंडिया के तत्वावधान में ( गोदरेज के सहयोग से ) संचालित एम्बेड परियोजना के तहत एक दूजे के लिये स्ट्रेस सॉल्यूशन्स एंड कोविड हेल्पलाइन के संयोजन में राष्ट्रीय डेंगू दिवस – 16 मई के अवसर पर कोविड गाइड लाइंस का पालन करते हुए लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक करने से सम्बंधित कार्यक्रम की शुरुआत आज इंद्रपुरी भोलाखेड़ा से की गई एवं ओशो नगर , सुनहरा , ट्रांसपोर्ट नगर और सरोजिनीनगर आदि क्षेत्र में जनसामान्य एवं विशेष रूप से महिलाओं के लिये डेंगू जन जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें डेंगू बीमारी के कारण और इससे बचाव के बारे में जानकारी दी गई। एक दूजे के लिए स्ट्रेस सॉल्यूशंस एंड कोविड हेल्पलाइन के मुख्य संरक्षक व पुलिस सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व ने कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में हम सभी को कोरोना महामारी से बचाव करना है, साथ ही डेंगू से भी निपटना है। उन्होंने कहा कि डेंगू से बचाव के लिए जरूरी है कि इसके मच्छर को पैदा होने से रोका जाए। अनूप मिश्रा अपूर्व ने महिलाओं को संकल्प दिलाते हुए कहा कि प्रत्येक रविवार को – ” क्लीन डे ” मनाया जाए और इसके तहत घर में व्यापक साफ सफाई की जाए। घर और घरों के आसपास कहीं भी साफ पानी का ठहराव नहीं होने दिया जाए। डेंगू को रोकने की शुरुआत घर से ही होनी चाहिए और लोगों को इसके प्रति सचेत रहना चाहिए।

एम्बेड टीम के जिला समन्वयक धर्मेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि डेंगू का मच्छर दिन के समय काटता है। तेज बुखार, आंखों के पिछले हिस्से मे दर्द , त्वचा पर दाने , मसूड़ों से खून आना इसके प्रमुख लक्षण हैं। उन्होंने कहा कि डेंगू एक वायरल रोग है जो संक्रमित मादा एडिस मच्छर के काटने से होता है । प्रोग्राम एसोसिएट राजीव पाण्डेय ने डेंगू के संभावित खतरों के प्रति सचेत करते लोगों से अपील की कि फ्रिज की ट्रे, कूलर,खाली पड़े डिब्बे को अच्छी तरह से साफ करके सुखाया जाए।घरों की छत पर लगी पानी की टंकियों को ठीक से ढक कर रखें, छतों पर पड़े कबाड़ को साफ करते रहें ताकि बारिश का या साफ पानी जमा न होने पाए। गली – मोहल्ले में भी नगर – निगम व सामूहिक जनसहयोग के जरिये साफ सफाई अभियान चलायें ताकि बारिश या साफ पानी कहीं भी जमा न होने पाये , जिससे डेंगू के मच्छर को पैदा होने से रोका जा सके । इस अवसर पर एक दूजे के लिये स्ट्रेस सॉल्यूशन्स एंड कोविड हेल्प टीम के मुख्य संयोजक – अनूप मिश्रा अपूर्व , एम्बेड टीम के जिला समन्वयक – धर्मेंद्र त्रिपाठी , प्रोग्राम एसोसिएट – राजीव पांडेय* द्वारा *बी सी सी एफ अर्चना, शैलजा, शालिनी, शशी मिश्रा के सहयोग से सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कार्यक्रम में शामिलमहिलाओं को सेनेटाइजर , मास्क के साथ विटामिन सी , डी , जिंक की टेबलेट और स्वास्थ्य वर्धक आयरन सिरप वितरित किया गया । कार्यक्रम में आयोजित प्रतियोगिता में बच्चों ने शामिल होकर वॉल पेंटिंग और पोस्टर के जरिये डेंगू के प्रति जागरूकता का संदेश दिया , बच्चों को पुरुस्कार दिये गये ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here