लखनऊ, बीएसएनवी पीजी कॉलेज लखनऊ के शिक्षा शास्त्र विभाग एवं विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आज राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में संकल्पित “भारतीय ज्ञान राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में संकल्पित “भारतीय ज्ञान प्रणाली एवं शिक्षक” पर संगोष्ठी का किया गया आयोजन एवं शिक्षक” पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में राज्यमंत्री, उच्च शिक्षा श्रीमती रजनी तिवारी एवं विशिष्ट वक्ता के रूप में प्रोफेसर रजनी रंजन सिंह डीन शिक्षा संकाय डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ उपस्थित हुए। संगोष्ठी का प्रारंभ सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। संगोष्ठी के आरम्भ पर महाविद्यालय की प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री टी एन मिश्र द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० रमेश धर द्विवेदी जी के द्वारा महाविद्यालय में पुष्पगुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में महाविद्यालय के प्रबंधक महोदय श्री टी एन मिश्र जी द्वारा महाविद्यालय के विद्यार्थियों, शिक्षकों एवम उनकी गौरवपूर्ण उपलब्धियों के विषय में सभी को अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने महाविद्यालय द्वारा प्रस्तावित एड ऑन कोर्सेज के बारे में बताते हुए यह भी बताया कि महाविद्यालय के शिक्षकों की क्षमता सम्वर्धन के लिए कई शिक्षकों को महाविद्यालय द्वारा अपने खर्च पर विभिन्न प्रशिक्षण हेतु भेजा गया है।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में मा श्रीमती रजनी तिवारी ने अपने संबोधन में कहा की तकनीकी शिक्षा के साथ मूल्य शिक्षा अत्यंत आवश्यक है । नई शिक्षा नीति 2020 ने तकनीकी की आवश्यकता के इस रिक्तकोष को पूर्ण कर दिया है । हमें पाणिनी से लेकर भगत सिंह और महाराणा से लेकर देश के सीमाओं के प्रहरी का निर्माण करने के लिए मूल्यवान,चरित्रवान और आदर्श नागरिकों का निर्माण करने की आवश्यकता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में शिक्षा व्यवस्था सही मार्ग पर चल रही है। उन्होंने बी एस एन वी पी जी कालेज की प्रतिष्ठा को स्मरण करते हुए कहा कि इससे पूर्व मैं महाविद्यालय के बारे में सुनती थी किन्तु आज यहां आने का सौभाग्य प्रथम बार प्राप्त हुआ है।इस दौरान माननीय रजनी तिवारी जी ने शिक्षाशास्त्र विषय के प्रोफेसर डॉ अनिल पांडेय जी की पुस्तक का विमोचन किया ।
तत्पश्चात कार्यक्रम के विशिष्ट वक्ता डॉ शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विषय के प्रोफेसर रजनी रंजन सिंह जी ने आदर्श नागरिकों के निर्माण में शिक्षकों के भूमिका को केंद्र में रखकर उसके सतत विकास की अनिवार्यता पर बल दिया। उन्होंने शिक्षक के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि आचार्य का स्थान हमारी परंपरा में ईश्वर से भी ऊपर रहा है, गुरु का कार्य केवल एक सेवा भर न होकर राष्ट्र के निर्माण का पवित्र कार्य है।
कार्यक्रम में विद्याभारती उच्च शिक्षा पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र संयोजक प्रो जय शंकर पांडेय जी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया । कार्यक्रम का संचालनशिक्षाशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर एवं विद्या भारती उच्च शिक्षा के प्रदेश सचिव डॉ मंजुल त्रिवेदी ने किया ।इस दौरान कार्यक्रम में लखनऊ के विभिन्न महाविद्यालयों के प्रचार्यगण प्रो० मंजुला उपाध्याय, प्रो० सपना वर्मा, प्रो० रचना श्रीवास्तव, प्रो० चन्द्रमोहन उपाध्याय, प्रो० बीना राय के साथ प्रो० सुभाष मिश्रा,डॉ मनीष मिश्रा, डॉ प्रो ज्योति कला , प्रो० डी के गुप्ता, प्रो० गीतारानी, डॉ जितेंद्र पाल,डॉ नेहा जैन , डॉ ऐश्वर्या सिंह, डॉ नेहा अग्रवाल, डॉ सुनीता कुमार एवम अन्य महाविद्यालयों के छात्रा छात्राएं उपस्थिति रहे ।