राष्ट्रीय पुस्तक मेला रवीन्द्रालय चारबाग: चैथा दिवस किताबों के मेले में शहर के रचनाकारों की धूम

0
151
साहित्य वार्षिकी से लेकर कविता कहानी और बहुत कुछ
लखनऊ,  तहजीब के जिस शहर के रचनाकारों अमृतलाल नागर, यशपाल, भगवतीचरण वर्मा, श्रीलाल शुक्ल, कामतानाथ, मुद्राराक्षस जैसे अनेक का साहित्य जगत में आज तक राज कायम है। इनके साथ ही और भी अनेक रचनाकारों ने पुस्तक और साहित्य जगत में अपना नाम बनाया है। यहां रवीन्द्रालय लाॅन चारबाग में 14 सितम्बर तक चलने वाले राष्ट्रीय पुस्तक मेले में पुस्तक प्रेमी शहर के बहुत से रचनाकारों से उनकी किताबों के जरिए रूबरू हो सकते हैं तो बहुत से रचनाकारों से साहित्यक मंच पर जीवंत साक्षात्कार कर सकते हैं। सुबह 11 से रात नौ बजे तक चल रहे इस मेले में सभी ग्राहकों को पुस्तकों पर न्यूनतम 10 प्रतिशत की छूट मिल रही है।
मेले में मनसा पब्लिकेशन के स्टाल संख्या 26 पर शहर के बहुत से रचनाकारों की किताबें हैं। सुधा आदेश की वीरान खण्डहर के संग कई किताबें हैं। इण्डिया इनसाइड की साहित्य वार्षिकी-2018 चर्चा का विषय है। राजेश अरोरा शलभ की फुर्सत नहीं हैं के अलावा राग सरकारी जैसी कई व्यंग्य पुस्तकें हैं। योगेश प्रवीन की पीली कोठी, विद्या वाजपेयी का संग्रह लोकगीत, व नवनीत मिश्र की येही वेही भी ध्यान खींचती है। यहां रामप्रकाश शुक्ल प्रकाश की, प्रमोद श्रीवास्तव, सुधा शुक्ला, अपूर्वा अवस्थी, नीलम सिंह, डा.अल्पना अनुकृति, जीपी त्रिपाठी, अरविंद मिश्र, ओपी श्रीवास्तव, श्यामकुमारी, अलका प्रमोद, अजयकुमार मिश्र, शारदालाल, नजर द्विवेदी, विनोद सक्सेना, अनिता ललित, अरुण भदौरिया सहित अनेक लेखकों के उपन्यास, कथा व काव्य संग्रह सहित अन्य विषयों की किताबें हैं। खास बात यह कि यहां किताबों पर न्यूनतम 10 से 50 प्रतिशत तक छूट मिल रही है। शहर के प्रख्यात रचनाकारों की किताबें प्रमुख प्रकाशकों के यहां हैं तो सुभाष पुस्तक भण्डार के स्टाल पर लखनऊ वांग्मय निधि के 20 रुपये प्रति पुस्तक के हिसाब से 40 किताबों के सेट के अलावा संन्यासी योद्धा, हैशटैग आशिकी, पृथ्वी के छोर पर, दि पण्डितजी जैसी स्थानीय रचनाकारों की चर्चित किताबें हैं।
साहित्यिक आयोजनों में डा.उमिर्ला गुप्ता के शोध प्रबंध अग्निपुराण में वर्णित समाज पुस्तक के लोकार्पण समारोह में प्रो.डीपी तिवारी, डा.योगेश प्रवीन, डा.ऊषा सिन्हा, रवि भट्ट, पदम गिडवानी नवीन शुक्ल व राजेश राज ने विचार रखे। डा.अमिता दुबे के संयोजन में आज हुए कवयित्री सम्मेलन में डा.निर्मला सिंह, अलका प्रमोद, ऊषा अवस्थी, शारदा लाल, ज्योतसना, नीलम राकेश, निवेदिता, मीरा दिक्षित, डा,मंजू शुक्ला, डा,रश्मि श्रीवास्तव, अलका अस्थाना, सुधा आदेश, सुषमा गुप्ता, श्रद्धेय मेहरोत्रा, नीतू चैहान, ललिता सेंगर, डा.रजनी पाठक, ज्योति किरन रतन ने काव्य पाठ किया। साथ ही नीलम आदेश, रश्मि श्रीवास्तव, सुषमा व अलका अस्थाना ने स्वरचित कहानियां पढ़ीं। धानी चुनरिया के संयोजन में बच्चों की गायन व नृत्य प्रतियोगिता में येशू वर्मा ने शिव ताण्डव प्रस्तुत किया तो जागृति, आशर्या अग्रवाल, वृंदा शर्मा, रिशिता अग्रवाल, कंचन मिश्रा, परिधि जैना, यशस्वी, तेजस्वी, हर्षित व वीना थापा आदि ने मोहे रंग दो लाल जैसे गीतों पर नृत्य किया। अगले चरण के लिए निर्णायकों का दायित्व जया सेन व सागर शान ने निभाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here