आरडीएसओ में 14 सितंबर से मनाया जा रहा हिंदी पखवाड़ा-2022 आज दिनांक 29-09-2022 को संपन्न हुआ। हिंदी पखवाड़ा-2022 के तहत विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में दिनांक 23.09-2022 को श्री रामधारी सिंह ‘दिनकर के जन्मदिन के उपलक्ष्य में एक तकनीकी हिंदी संगोष्ठी भी आयोजित की गई थी । इस संगोष्ठी में संगठन के दो अधिकारियों और पांच कर्मचारियों ने “आजादी का अमृत महोत्सव: भारतीय रेल की भूमिका” और “मेट्रो के विकास में आरडीएसओ की भूमिका” विषयों पर अपने तकनीकी व्याख्यान प्रस्तुत किए।
इसी क्रम में आज दिनांक 29.09.2022 को न्यू ऑडिटोरियम में हिंदी पखवाड़ा-2022 के समापन समारोह का आयोजन किया गया l इस कार्यक्रम में महानिदेशक श्री संजीव भुटानी ने विभिन्न योजनाओं एवं प्रतियोगिताओं के तहत राजभाषा में सराहनीय कार्य के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को 72 पुरस्कार वितरित किये एवं सामूहिक पुरस्कार के अंतर्गत हिन्दी में अधिकतम कार्य करने पर वित्त एवं लेखा निदेशालय को राजभाषा शील्ड के साथ प्रथम पुरस्कार रु. 12,000/- प्रदान किया । कार्मिक विभाग को राजभाषा ट्राफी के साथ 8,000/- रुपये का द्वितीय पुरस्कार मिला एवं अनुसंधान निदेशालय ने रु. 6,000/- के रूप में तृतीय पुरस्कार अर्जित किया l एक राजभाषा प्रदर्शनी भी आयोजित की गई जिसमें संगठन के आठ निदेशालयों ने भाग लिया और राजभाषा में किए गए अपने कार्यों को प्रदर्शित किया। प्रदर्शनी के मूल्यांकन के आधार पर, ट्रैक मशीन और ट्रैक डिजाइन (इन्फ्रा) निदेशालय, वित्त और लेखा निदेशालय और पुल और संरचना निदेशालय को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार मिला और उन्हें राजभाषा शील्ड्स के साथ क्रमशः रु. 9,000/-, रु. 6,000/- और रु. 4,000/-रुपये प्रदान किये गए।
पुरस्कार वितरण के पश्चात आरडीएसओ सभागार में “सैंया भये कोतवाल” नामक नाटक का मंचन भी किया गया । महानिदेशक महोदय ने पुरस्कार जीतने पर सभी कर्मचारियों और विभागों को बधाई दी एवं अपने उद्बोधन में उन्होंने सभी को राजभाषा में अधिक से अधिक सरकारी कार्य करने पर जोर दिया l मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री शरद कुमार जैन ने भी राजभाषा विभाग द्वारा आयोजित राजभाषा प्रश्नोत्तरी जैसी नवीन पहलों को सूचीबद्ध करके राजभाषा के उपयोग के लिए सभी को प्रोत्साहित किया।
इस कार्यक्रम में श्री जे. पी. पाण्डेय महानिदेशक (विशेष), श्री शरद कुमार जैन, अपर महानिदेशक एवं मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे l