अनुसंधान अभिकल्प और मानक संगठन में दिनांक 18.04.2022 को देश के महापुरूष, भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के 131 वाँ जन्म दिवस (14 अप्रैल) समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर आरडीएसओ के महानिदेशक, श्री संजीव भुटानी एवं अन्य उपस्थित अधिकारीयों ने डॉ आंबेडकर को माल्यार्पण कर अपने श्रध्हासुमन अर्पित किये। इस अवसर पर महानिदेशक, श्री संजीव भुटानी ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी का व्यक्तित्व बहुमुखी विशेषताओं का अद्भुत संगम था। श्री भुटानी ने कहा कि बाबा साहब एक कुशल संविधानवेत्ता, न्यायविद् सामाजिक शिक्षाशास्त्री, प्रेरणा पुरूष और राष्ट्रवादी होने के साथ-साथ एक विद्वान साहित्यकार भी थे साथ ही साथ बाबासाहेब की जीवन से चुनौतीपूर्ण कार्य करने की प्रेरणा मिलती है l
इस अवसर पर श्री रमेश पिंजानी, अपर महानिदेशक भी उपस्थित थे। वेबकास्ट के माध्यम से विभिन्न निदेशालयों के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस कार्यक्रम में वक्ता के रूप में श्री एच.के.रघु, कार्यकारी निदेशक/यू.टी.एच.एस., श्री अजय सिंह, श्रीमती स्नेहा एवं श्रीमती उमा रावत ने अपनी प्रस्तुति दी एवं बाबा साहेब के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला