भारतीय रेल में बड़ी संख्या में निविदा पर कर्मचारी काम करते हैं। इन कर्मचारियों को भारत सरकार द्वारा उनके हित के लिए तरह तरह की सुविधाएं दी जाती हैं। सामान्यतःयह पाया गया है की कर्मचारियों को मिलने वाली इन सुविधाओं की जानकारी उन्हें नहीं रहती है। भारत सरकार के आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के अंतर्गत आरडीएसओ में कार्यरत ऐसे कर्मचारियों को इन सुविधाओं की जानकारी देने तथा उन्हें मिलने वाली चिकित्सीय सुविधा एवं, भाविष्य निधि बैलेंस का आध्यतन विवरण देने हेतु आरडीएसओ स्टेडियम मे एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें 146 ऐसे कर्मचारियों को भारत एवं उत्तर प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत उन्हें मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं की जानकारी दी गयी एवं उन्हें कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा देय मेडिकल कार्ड एवं EPF का आद्यतन स्टेटमेंट महानिदेशक आरडीएसओ श्री संजीव भुटानी द्वारा वितरित किया गया।
इस कार्यक्रम में संगठन के अपर महानिदेशक श्री रमेश पिंजानी, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री अजय कुमार श्रीवास्तव, कार्यकारी निदेशक/कार्य श्री प्रवीण खुराना सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे