आरडीएसओ ने 27 जुलाई 2022 को “आजादी का अमृत महोत्सव” पहल के तहत “वेल्थ अवेयरनेस वर्कशॉप” विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया

0
244

आरडीएसओ कर्मचारियों के बीच “आजादी का अमृत महोत्सव” की पहल के तहत” वेल्थ अवेयरनेस को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 27 जुलाई 2022 को आरडीएसओ में “एडवाइजर्स ऑर्गनाइजेशन” द्वारा “वेल्थ अवेयरनेस वर्कशॉप ” पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर, श्री राजीव अग्रवाल, रिसोर्से पर्सन/SEBI (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड) द्वारा बचत, म्यूचुअल फंड, इक्विटी में निवेश पर एक प्रस्तुति दी गई और धन प्रबंधन के विचारों को साझा किया गया। इस कार्यशाला के दौरान श्री राजीव ने निवेश के साधनों जैसे म्युचुअल फंड, इक्विटी योजनाओं, बोंड के बारे में बताया एवं उनमें निवेश के लाभों का मूल्यांकन किया और उपस्थित अधिकारियों द्वारा उठाए गए प्रश्नों के संदेह को दूर किया।
श्री संजीव भूटानी, महानिदेशक/ आरडीएसओ ने कार्यशाला में भाग लिया और श्री राजीव अग्रवाल, रिसोर्से पर्सन/SEBI (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड) को सत्र एवं वित्तीय नियोजन और बेहतर धन प्रबंधन पर मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर श्री जे पी पांडे, डीजी (स्पेशल) वेंडर , श्री एस के जैन, एडीजी/आरडीएसओ, श्री बी पी अवस्थी पीईडी/इंफ्रा-II, श्री अनिरुद्ध गौतम पीईडी/आरटी और आरडीएसओ के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे एवं आरडीएसओ के कई अधिकारी और कर्मचारी भी लाइव वेबकास्ट के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here