आरडीएसओ स्पोर्ट्स एसोसिएशन व स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 2 मई 2022 को आरडीएसओ एक्वेटिक सेंटर की स्विमिंग अकैडमी में स्विमिंग सेफ्टी ड्रिल एवं लाइफ सेविंग स्किल का प्रदर्शन स्विमिंग प्रशिक्षकों एवं लाइफ गार्ड्स के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महानिदेशक, आरडीएसओ श्री सजीव भुटानी ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि किसी भी तरणताल में इस प्रकार की ड्रिल आवश्यक रूप से होनी चाहिए एवं तरणताल की सुरक्षा हर तरीके से सर्वोपरि होनी चाहिए जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।
इस अवसर पर राष्ट्रीय खिलाड़ी व लाइव गार्ड प्रशांत शर्मा व उनकी 6 सदस्य टीम ने विभिन्न प्रकार की स्विमिंग सेफ्टी ड्रिल एवं लाइफ सेविंग स्किल का सजीव रूप से तरणताल में प्रदर्शन किया इसके उपरांत अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं रानी लक्ष्मीबाई अवार्ड से पुरस्कृत गरिमा कपूर ने विभिन्न प्रकार से तरणताल में डाइविंग का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि श्रीमती निशा भुटानी, अध्यक्षा आर.डब्ल्यू.डब्ल्यू.ए आरडीएसओ ने प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए। इस अवसर पर कार्यक्रम में श्री रमेश पिंजानी, अपर महानिदेशक, आरडीएसओ, श्री जेपी पांडेय, महानिदेशक विशेष उपस्थित थे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आरडीएसओ स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ मनीष थापलायल ने की एवं उनके साथ श्री राजीव कुमार वाइस प्रेसिडेंट, आरडीएसओ स्पोर्ट्स एसोसिएशन, श्री मनोज कुमार पांडेय जनरल सेक्रेटरी, आरडीएसओ स्पोर्ट्स एसोसिएशन, श्री प्रदीप कुमार सचिव स्विमिंग पूल, आरडीएसओ स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं श्री संजय नेहरू मैनेजर स्विमिंग पूल आरडीएसओ उपस्थित रहे।