सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स का एंगल आने के बाद अब तक एनसीबी कुल 10 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस लिस्ट में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती भी शामिल है। रिया को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद मुंबई के एक लोकल मजिस्ट्रेट ने रिया की बेल को खारिज करते हुए को मंगलवार देर रात 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया था। वहीं इसके बाद बुधवार को उन्हें मुंबई के भायखला जेल भेज दिया गया। बुधवार को रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानेशिंदे ने सेशन कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है। जिसपर गुरुवार को फैसला लिया जाएगा। रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश ने कहा, ‘रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर 10 सितंबर को मुंबई की स्पेशल कोर्ट में सुनवाई होगी।” याद दिला दें कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया चक्रवर्ती को सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में मादक पदार्थों से जुड़े आरोपों के सिलसिले में तीन दिनों तक पूछताछ करने के बाद मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया था। एनसीबी के उप निदेशक के. पी. एस. मल्होत्रा ने बताया था, रिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके परिवार को इस बारे में सूचना देने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। वहीं रिया से पहले एनसीबी ने मादक पदार्थों की आपूर्ति करने के आरोप में अभिनेत्री के भाई शौविक चक्रवर्ती और सुशांत के मैनेजर सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार किया था। गौरतलब है कि ये ड्रग्स एंगल भी सुशांत सिंह राजपूत की मौत से ही जुड़ा है। 14 जून 2020 को सुशांत का शव बांद्रा स्थित फ्लैट में मिला था। शुरुआत में इस केस को नेपोटिज्म से जोड़ते हुए आत्महत्या बताया गया था लेकिन बाद में इस केस में कई अलग एंगल भी सामने आए और ये जांच बिहार पुलिस से होते हुए सीबीआई के पास पहुंची। फिलहाल सुशांत केस में एनसीबी के साथ ही सीबीआई और ईडी भी जांच कर रही है।
- HEADLINES
- news daily
- सेवा संकल्प द्वारा विश्व मृदा दिवस के अवसर पर आयोजित हुई कला प्रतियोगिता
- राष्ट्रीय