“राइजिंग स्टार वेलफेयर फाउंडेशन” एवं देश का सुविख्यात “मेदांता हॉस्पिटल” द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन गुरु नानक दरबार, लालो जी गुरुद्वारा वीआईपी रोड आलमबाग लखनऊ में आयोजन किया गया ।
राइजिंग स्टार वेलफेयर फाउंडेशन के फाउंडर डॉ योगेश विमल के अनुसार इस स्वास्थ्य शिविर में लगभग 500 लोगों का निशुल्क उपचार किया गया।राइजिंग स्टार वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्षता श्रीमती अर्चना विमल जी ने बताया कि यह उनका 39वा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर है, इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में आर्थोपेडिक, कार्डियोलॉजिस्ट, फिजिशियन, आदि डॉक्टर उपलब्ध रहें एवं कई जांचें भी निशुल्क करवाई गई । इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी एवं युवा नेता आदरणीय मयंक जोशी जी रहे, मयंक जोशी जी ने राइजिंग स्टार वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे हैं निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के लिए बहुत-बहुत बधाई दी एवं लालो जी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जसवंत सिंह को भी बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।
इस संपूर्ण कार्यक्रम में गुरुनानक वार्ड की पार्षद आदरणीय रेखा भटनागर जी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। इसके अतिरिक्त राइजिंग स्टार वेलफेयर फाउंडेशन से डॉक्टर योगेश विमल जी,पूजा जी, कामायनी ,नेहा जी, ज्योति जी ,पूजा शर्मा, काजल जी ,जयंती शुक्ला, मधु तिवारी जी, सरिता जी, पवन जी, धीरज गिहारा, दिनेश कपूर जी, पवन कुमार जी विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। इस समारोह में राइजिंग स्टार वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा श्री मुदित चावला जी को सम्मानित भी किया गया, क्योंकि मुदित चावला जी के पिताजी स्वर्गीय तेजेंद्र कुमार चावला जी ने पिछली 7 सितंबर को अपना देह दान कर समाज को अंग दान के लिए प्रेरित किया था। राइजिंग स्टार वेलफेयर फाउंडेशन इस कार्य के लिए स्वर्गीय तेजेंद्र चावला जी को कोटि-कोटि नमन करता हैं
*PLEASE SUBSCRIBE LIKE COMMENT AND SHARE*
*कृपया हमारे चैनल को लाइक सब्सक्राइब और शेयर जरूर करें*