रोटरी क्लब लखनऊ की ब्लड डोनेशन कैंप की संयोजक रोटेरियन रीता मित्तल को मिलाअंतर्राष्ट्रीय लाइफ सेवर अवॉर्ड

0
70
रोटरी क्लब लखनऊ ट्रांस गोमती डिस्ट्रिक्ट 3120 - ब्लड डोनेशन कैंप की संयोजक रोटेरियन रीता मित्तल को मिला अंतर्राष्ट्रीय लाइफ सेवर अवॉर्ड
 ब्लड डोनेशन कैंप की संयोजक रोटेरियन रीता मित्तल को मिला अंतर्राष्ट्रीय लाइफ सेवर अवॉर्ड

वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन की तरफ से मिला प्रमाणपत्र ।पिछले साल कोरोना काल में 23 मार्च को शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के 90 वें पुण्यतिथि पर रोटरी क्लब लखनऊ ट्रांस गोमती द्वारा निफा के संवेदना अभियान के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। इसके लिए संस्था को अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है।रोटरी क्लब लखनऊ ट्रांस गोमती डिस्ट्रिक्ट 3120 के ब्लड डोनेशन कैंप की संयोजक रोटेरियन रीता मित्तल ने बताया कि पिछले वर्ष कोरोना काल में 23 मार्च को संवेदना अभियान के अंतर्गत नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट्स एन्ड एक्टिविस्ट्स (निफा) द्वारा 1476 रक्त दान शिविर केन्द्र लगाए गए थे। जिनमें 97,744 लोगों ने रक्तदान कर सहयोग दिया।रोटरी क्लब लखनऊ ट्रांस गोमती ने इस अभियान के तहत एक वृहद रक्तदान शिविर लगाया था।

ब्लड डोनेशन कैंप की संयोजक रोटेरियन रीता मित्तल को मिला अंतर्राष्ट्रीय लाइफ सेवर अवॉर्ड
ब्लड डोनेशन कैंप की संयोजक रोटेरियन रीता मित्तल को मिला अंतर्राष्ट्रीय लाइफ सेवर अवॉर्ड

जिसके लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन की ओर से रोटरी क्लब लखनऊ ट्रांस गोमती को प्रतिभागिता प्रमाणपत्र और निफा के सौजन्य से इंटरनेशनल लाइफ सेवर अवॉर्ड दिया गया।रीता मित्तल ने कहा कि रोटरी क्लब लखनऊ ट्रांस गोमती के लिए यह गौरव की बात है कि संस्था को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन व अंतरराष्ट्रीय संस्था निफा द्वारा यह सम्मान दिया जा रहा है।निफा चेयरमैन प्रितपाल सिंह पन्नू ने बताया कि 1476 रक्तदान शिविर में करीब 1.27 लाख लोगों ने पंजीकरण कराया एवं 97,744 रक्तदानियों ने एक साथ सर्वाधिक रक्तदान का विश्व रिकॉर्ड भी बनाया। वहीं उत्तर प्रदेश में 392 स्थानों पर शिविर आयोजित कर लगभग 18,000 यूनिट रक्त संग्रह हुआ था। इस रक्त दान अभियान का शुभारंभ महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा कोरोना काल मे किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here