रूबरू फाउण्डेशन के अंतर्गत मुशायरा एवं कवि सम्मेलन तथा सम्मान समारोह सम्पन्न

0
97


रूबरू फाउण्डेशन के तत्वाधान में हुए कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का उदघाटन कवि एवं लेखक इरशाद राही ने किया। उन्होने अपने उदघाटन भाषण में कहा कि रूबरू से लगभग 5 हजार साहित्यकार पूरे भारत से जुड़े हुए है। रूबरू का हर कदम आगे बढ़ता जा रहा है। रूबरू ने कलमकारो को एक बड़ा मंच प्रदान किया है और ये साहित्यकार जो समाज का दर्पण है, समाज में फैले अंधेरे को उनके कलम के जरिये से रोशनी प्राप्त होती हैं मैं हर कलमकार से यह आशा करता हॅू कि वह समाज व देश के हित में कलम चलायेगें ओर हिन्दी व उर्दू भाषा को उन्नति व विकास की ओर ले जायेगे। रूबरू के सचिव मो0 अजहर हुसैन रूबरू की वार्षिक रिपोर्ट पेश की। मुख्य अतिथि कासिम आब्दी जी (आईपीएस) लखनऊ ने अपने सम्बोधन में कहा आज साहित्यकारों पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी आ गयी है। समाज में फैली हुई रूढ़िवादिता और समाज में तमाम ऐसे चरित्र फैले हुए है जिनपर कहानियां लिखी जा सकती है। और उन्हे रूबरू फाउंडेशन ने शौर्य श्री से सम्मानित किया गया।


अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रो0 साबरा हबीब ने सभी साहित्यकारो की तारीफ की और रूबरू को अपना आशीर्वाद प्रदान किया और हमेशा रूबरू को सहयोग देने की बात की। इस अवसर पर जिन लोगों को कोरोना कर्मवीर योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया उनके नाम इस प्रकार है। आई पी सिंह एसीपी चौक, सुल्तान शहरयार खान,प्रदीप शुक्ला,लकी सुरीन, निशा परवेज,अर्पण गुप्ता,डॉक्टर निकिता सिंह गौड़,मोहम्मद मुजीब,शीना कपूर,अज़रा मुबीन,राहुल गामस्ता,वली हसन,नेहा सिंह,

आदिल मिर्जा,अभिमन्यु वर्मा,दानिश अली,अंकिता अवस्थी,अब्दुल सबूर,आयुष मिश्रा,अहमद मेंहदी जैदी,अखंड प्रताप सिंह,मन्ताशा फातिमा,ज्ञान तिवारी,फरहीन हुसैन,केसा ज़हरा,दानिश सिद्दकी,अब्दुल रहमान,अनिता चंददोक,हिना कौसर,उत्कर्ष, मिस्बाह, कवियों एवं शायरों ने श्रोताओं का अपने कलाम से मन मोह लिया उनके नाम क्रमशः गुर्जर लखनवी, सुधा राज चौधरी, सरिता कटियार,दीपांजलि दुबे, भावना मौर्या,ज्योति सोभा, प्रज्ञा पाठक,सुनीता रमन,शक्ति बाजपाई,स्वेता, आकांक्षा अवस्थी, अभिषेक सहज,शिखा सिंह, मुबस्शिर खान,अनुपम श्रीवास्तव, आफिया बानो, रेनू द्विवेदी, इरशाद राही आदि ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिन रूबरू के सदस्यों ने अथक मेहनत की, उनके नाम मो0 अजहर हुसैन, अनम हुसैन, रूही रहमान, रोशन जहाॅ अदीबा इरशाद, असमा हुसैन, नेहा अग्रवाल, अवधेश सोनकर, सरोज सक्सेना, अब्दुल वहीद, जुबैर अहमद, आरिफ मुकीम आदि । प्रेस क्लब के खचाखच भरे सभागार में दो घंटे तक यह कार्यक्रम सफलता के साथ चलता रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here