लखनऊ गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी के अध्यक्ष स0 राजेन्द्र सिंह बग्गा जी की अध्यक्षता में प्रेस क्लब लखनऊ में किया गया प्रेसवार्ता में बोलते हुए श्री बग्गा ने कहा कि ज्ञात हो कि श्री गुरु नानक देव जी की नौंवी जोत हिन्द की चादर, महान तपस्वी साहिब श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज का 401वाँ प्रकाश पर्व दिनाक 21 अप्रैल 2022 दिनाक बृहस्पतिवार को ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरू नानक देव जी, श्री गुरू सिंह सभा, नाका हिंडोला लखनऊ में बड़ी श्रद्धा एव सत्कार के साथ मनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि साहिब श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज ने 11 नवबर 1675 को दिल्ली के चादनी चौक में कश्मीर के ब्राह्मणों की फरियाद सुन कर सनातन धर्म की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया। इसीलिए उनको धर्म रक्षक और हिंद की चादर कहा जाता है। भारत सरकार की ओर से भी गुरु तेग बहादुर जी महाराज का 401वाँ शताब्दी प्रकाशोत्सव दिल्ली के लाल किले में बड़ी श्रद्धा प्यार और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है कमेटी प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत ने कहा कि लखनऊ के इस ऐतिहासिक गुरुद्वारे में मनाए जा रहे प्रकाशोत्सव के इस कार्यक्रम में विशेष रूप से पधार रहे हैं पथ प्रसिद्ध रागी जत्थे भाई सतवन्त सिह जी सारग देहरादून वाले, भाई गुरमीत सिंह जी ऊना साहिब वाले जो गुरबाणी कीर्तन गायन एवं ज्ञानी गुरदेव सिह जी कानपुर वाले गुरमति विचार व्यक्त कर समूह संगत को निहाल करेंगे। मुख्य ग्रंथी ज्ञानी सुखदेव सिंह जी गुर साहिब का इतिहास और उनके द्वारा दिए गए उपदेशों और बलिदान की गौरवमई गाथा संगतो को सुनाएंगे
महामत्री हरमिन्दर सिंह टीटू ने कहा कि दिनांक 21.04.2022 को प्रकाश पर्व प्रातः 5.45 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक एवं साय॑ 6.30 बजे से 10.00 बजे तक अमृतमयी गुरमत समागम के रुप में ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरू नानक देव जी, नाका हिंडोला में होगा रात्रि के दीवान की समाप्ति पर श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी पर फूलों की वर्षा भी की जायेगी। उपाध्यक्ष हरविंदर पाल सिह नीटा ने बताया कि प्रकाशोत्सव के इस विशेष आयोजन के लिए मुर्दाय रुद्वारा साहब को फूलों से सजाया जा रहा है कार्यक्रम में शामिल होने वाली संगतों की ओर संगत की सवा के लिए कड़ी चावल, खीर, मैगी, पनीर पुलाव एवं विभिन्न पकवानों के स्टाल लगाए जा रहे हैं तथा गुरू का लंगर भी वितरित किया जायेगा। 400वे प्रकाश उत्सव के इस विशेष आयोजन में डॉ रणवीर सिंह, डॉ श्रीमती भावना खेरा, डॉ जसपाल सिंह ,डॉक्टर पियूष खेरा अपनी निशुल्क सेवाएं और परामर्श संगत को तथा निशुल्क दवाओं का वितरण भी किया जाएगी।