साल 2021 का पहला पूर्ण चंद्रग्रहण होगा, आज भारत मे नही दिखेगा सुपर मून

0
101


साल 2021 का पहला पूर्ण चंद्रग्रहण 26 मई यानी कि कल होगा. पूर्ण चंद्रग्रहण को सुपरमून और ब्लड मून भी कहा जा रहा है. ब्लड मून की अवधि केवल 14 मिनट ही है. ब्लड मून के समय चंद्रमा सुर्ख लाल हो जाएगा. हालांकि ब्लड मून भारत में नहीं देखा जाएगा. भारत में यह उपछाया चंद्रग्रहण है. इसलिए ग्रहण का सूतक काल मान्य नहीं होगा. बता दें कि ग्रहणकाल में सूतककाल के समय शुभ कार्य, खाना और पीना नहीं किया जाता है. मान्यता है कि इससे दोष लगता है.
तारीख और समय:

-साल 2021 का पहला पूर्ण चंद्रग्रहण 26 मई यानी कि कल दिखाई देगा.भारतीय मानक समय (IST) के अनुसार , इस साल का पहला पूर्ण चंद्रग्रहण सुबह 2:17 बजे शुरू होगा और शाम 7:19 बजे तक दिखाई देगा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पोर्ट ब्लेयर से ग्रहण को शाम पांच बजकर 38 मिनट से 45 मिनट तक के लिये देखा जा सकता है. पुरी और मालदा में शाम 6 बजकर 21 मिनट पर चंद्रग्रहण देखा जा सकता है, लेकिन सिर्फ दो मिनट के
-ग्रहण का आंशिक चरण 15 घंटे.15 मिनट भारतीय मानक समय से शुरू होगा. कुल चरण 16 घंटे 39 मिनट भारतीय मानक समय से शुरू होगा. कुल चरण का समापन 16 घंटे 58 मिनट भारतीय मानक समय पर होगा. आंशिक चरण 18 घंटे 23 मिनट भारतीय मानक समय पर समाप्त होगा.

भारत में, चंद्रोदय के ठीक बाद, ग्रहण के आंशिक चरण की समाप्ति बस कुछ क्षणों के लिए भारत के उत्तरपूर्वी हिस्सों (सिक्किम को छोड़कर), पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों, ओडिशा, अंडमान और निकोबार द्वीप के कुछ तटीय भागों से दिखाई देगी. भारत में ये उपच्छाया चंद्रग्रहण है.

यह पूर्ण ग्रहण यानी कि ब्लड मून दक्षिण अमेरिका, उत्तरी अमेरिका, एशिया, ऑस्ट्रेलिया, अंटार्कटिका, प्रशांत महासागर और हिंद महासागर के कुछ क्षेत्रों में देखा जा सकेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here