राजधानी लखनऊ में अर्जुन गंज मे अवधी विकास सस्थान द्वारा नशा मुक्ति संगोष्ठी एवं मुफ्त आयुर्वेदिक दवाखाना का उद्घाटन समारोह अयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद कौशल किशोर जी उपस्थित रहे। माननीय सांसद जी ने इस कार्यक्रम में सभी लोगो को नशा मुक्त देश बनाने की अपील की उन्होने कहा की जिस प्रकार पशु भी अपने लिऐ क्या अच्छा क्या बुरा है यह ज्ञात होने पर वो कार्य नहीं करता परंतु मनुष्य को यह पता होने पर भी नशा सबके लिए कितना नुकसान दायक है परंतु तभी वो नशे का आदी हो जाता है। नशा मनुष्य में वो सारी गलत आदतों को सीखती है जिससे उसका भविष्य गर्त मे जा रहा है। वर्तमान समय चाहे अमीर हो या गरीब लड़के हो या लड़की सभी नशे के आदी होते जा रहे हैं।नशे से हर साल दस लाख लोग हर साल मर जाते है। नशा सिर्फ नशा करने वालो को ही नहीं बल्कि उनके पूरे परिवार हो नुकसान पहुंचाता है। और सांसद जी ने कहा की जबतक हम नही चाहेगे तब तक इस नशे को खत्म नहीं कर सकते है। अपने परिवार, दोस्तो, और आस पास के को नशे के लिऐ जागरूक करना चाहिए।ताकि हम अपनी आने वाली पीढ़ी को इस नशे की लत से बच्चा सके। और बीजेपी सरकार के मंत्री नशा उन्मूलन मे लगे हुए हैं।