लखनऊ ।शाश्वत सामाजिक एवं सांस्कृतिक क्ल्ब द्वारा संचालित मिशन बाल शाश्वत में चल रहे ” पुलिस वीक ” कार्यक्रम का समापन समारोह आज संतपुरम ( निकट पानी गाँव ) , मुंशीपुलिया , इंदिरानगर में आयोजित किया गया । इस अवसर पर सीनियर सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । पुलिस और बच्चों में संवाद के लिये एक अनूठी पहल करते हुए बच्चों की अदालत में पुलिस कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जिसमें मिशन बाल शाश्वत के बच्चों ने खाकी को लेकर जेहन में उठने वाले सवाल पुलिस अधिकारी से पूछे , सीनियर सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व ने उसी मासूमियत से उन्हें जवाब देकर सन्तुष्ट किया । बच्चों ने पुलिस की कार्यशैली , कर्तव्य , अधिकार , ट्रैफिक , बाल अपराध आदि मुद्दों से जुड़े कई सवाल किये , जिसका जवाब पुलिस प्रतिनधि के रूप में मौजूद सीनियर सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व ने सरलतापूर्वक बड़ी बेबाकी से दिया।
इसके बाद उनके द्वारा बच्चों को आत्मरक्षा के बारे में जानकारी दी गई। संकट के समय मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल करके पुलिस को सूचना देने के बारे में बताया गया । अश्लील किताबें व फिल्में , नशे की चीजों और गलत संगत से दूर रहने के बारे में मोटीवेशनल स्पीच के जरिये बच्चों और उनके अभिभावकों को जानकारी देकर जागरूक किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अथिति सीनियर सब-इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा “अपूर्व” ने शाश्वत क्लब की इस पहल एवं बच्चों के शैक्षिक उन्नयन के लिये किये जा रहे सामाजिक सरोकार की अत्यंत सराहना करते हुए कहा कि बच्चों में पुलिस के प्रति भय दूर कर संवाद का तरीका सिखाने के लिये यह अनूठा प्रयास किया गया है । इसके जरिये बच्चों के मन में पुलिस के प्रति रवैय में बदलाव आयेगा और वे जागरूकता से उन तक अपराधों , घटनाओं की जानकारी पहुंचाने और देश प्रदेश की सुरक्षा में सक्रिय योगदान दे सकेंगे ।ये इस पूरे कार्यक्रम के दौरान शाश्वत क्लब संस्था के सचिव सुमित भौमिक , स्नेहा भौमिक, अन्नपूर्णा अग्निहोत्री, पार्थ तिवारी, शशांक शुक्ला, मौशमी चौधरी ने सक्रियता एवं सफलता पूर्वक इस कार्यक्रम को सम्पन्न करवाया। कार्यक्रम में शैलेश कोहली अध्यक्ष-युवा सहायता समिति एवं एंकर विजय गुप्ता भी उपस्थित थे।
17 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक आयोजित पुलिस वीक के अंतर्गत पूरे हफ्ते में कंपीटिशन, ट्रैफिक की जानकारी, पुलिस शहीदों को श्रद्धांजलि इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमे बच्चों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। पुलिस विषय पर आधारित ड्राइंग , पोस्टर प्रतियोगिता में विजयी प्रतियोगी बच्चों प्रतीक ( प्रथम ) ,लक्ष्मी (द्वितीय) ,समीर ( तृतीय)
निबंध कंपीटिशन खुश्बू ( प्रथम) ,रानी ( द्वितीय)
दीपिका ( तृतीय) को मुख्य अतिथि सीनियर सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व ने पुरस्कृत किया , उन्होंने सभी बच्चों को बीच मे बैठकर उनके मन मे चल रहे बेबाक सवालो का जवाब दिया । पुलिस अंकल का प्यार और आत्मीयता पाकर बच्चों के मासूम चेहरों पर खुशी की लहर आ गयी ।