गुरुद्वारे में गूंजी गुरबाणी
साहिबे कमाल साहिब श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी महाराज के प्रकाशोत्सव पर ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरू नानक देव जी नाका हिंडोला में समागम प्रारंभ हो गए इस समागम में विशेष रुप से भाई कारज सिंह जी हजूरी रागी श्री दरबार साहिब श्री अमृतसर साहिब प्रचारक ज्ञानी हरनाम सिंह जी खालसा मुख्य ग्रंथी गुरूद्वारा सीस गंज दिल्ली वाले और भाई जगतार सिंह जी जम्मू वाले लखनऊ पहुंच चुके हैं। यह जानकारी कमेटी के प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत ने दी।
इस अवसर पर शाम का समागम रहिरास साहिब के पाठ के बाद शुरू हुआ उसके बाद गुरुद्वारा नाका के हजूरी रागी जत्था भाई राजिन्दर सिंह जी ने आरती का गायन किया तत्पश्चात रागी जत्था भाई कारज सिंह जी हजूरी रागी श्री दरबार साहिब श्री अमृतसर साहिब जी ने गुरबाणी का शबद “हम इिह काज जगत मो आऐ धरम हेत गुरदेव पठाए” गायन कर संगत को निहाल किया। गुरमत प्रचारक ज्ञानी हरनाम सिंह जी मुख्य ग्रंथी गुरूद्वारा सीस गंज दिल्ली वालों ने साहिबे कमाल साहिब श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी महाराज के जीवन की ऐतिहासिक कथा संगत को सुनाई और उनके उपदेशों को श्रद्धालुओं को बताया।
लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा जी ने बताया कि 29 दिसम्बर 2022 को साहिबे कमाल साहिब श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी महाराज के प्रकाशोत्सव डी. ए. वी. इंटर कालेज ऐशबाग रोड लखनऊ में मनाया जायेगा जो प्रातः 5.00 बजे से लेकर शाम के 4.30 बजे तक चलेगा जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के कई मंत्री गण और प्रशासनिक अधिकारी गुरु महाराज का आशीर्वाद लेने के लिए आएंगे श्रद्धालुओं के लिए लंगर की तैयारियां चल रही हैं ।
जसबीर सिंह
मीडिया मैनेजर
9807440441
Home सेवा संकल्प द्वारा विश्व मृदा दिवस के अवसर पर आयोजित हुई कला प्रतियोगिता साहिब श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी महाराज का प्रकाशोत्सव