हिन्दी-उर्दू साहित्य अवार्ड कमेटी की ओर से मशहूर शायर साहिर लुधियानवी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन में देशभर के शीर्षस्थ साहित्यकारों के साथ मुम्बई से प्रसिद्ध शायर हसन कमाल और फिल्म निर्देशक सुहैल वारसी भी शिरकत करेंगे। यह आयोजन गणतंत्र दिवस के उपरांत शुक्रवार 28 जनवरी की शाम चार बजे यहां गौतम बुद्ध मार्ग स्थित होटल मेजबान में होगा।
कमेटी के महामंत्री अतहर नबी ने बताया कि मेहनतकश, वंचित, शोषित जनता के हितों के पक्षधर और शान्ति और खुशहाली के लिए प्रतिबद्ध क्रान्तिकारी शायर साहिर लुधियानवी का जन्म लुधियाना में आठ मार्च 1921 में हुआ था। साहिर का निधन 25 अक्टूबर 1980 में हुआ। चार उर्दू पत्रिकाओं का सम्पादन करने वाले साहिर की कर्मभूमि लाहौर और मुम्बई रही। कोरोना महामारी और अतिथियों की उपलब्धता जैसी अनेक विसंगतियों की बदौलत हमारे आयोजन में थोड़ा विलम्ब हुआ है। इस शताब्दी आयोजन में अन्य विद्वानों के रूप में दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रो.इर्तिजा करीम, जामिया मिलिया दिल्ली के प्रो.ओबेदुर्रहमान हाशमी व वहाजुद्दीन अल्वी, सलीम खान मुम्बई, पत्रकार प्रदीप कपूर व राजवीर रतन इत्यादि शामिल होंगे।