भाई वाजिद को बिमारी से उबारने के लिए बनाया था तालीम म्यूजिक चैनल : साजिद
लखनऊ। मशहूर संगीतकार स्वर्गीय वाजिद के मरणोपरांत पहले जन्मदिन पर भाई साजिद ने एक म्यूजिक वीडियो लॉन्च किया। साजिद तालीम म्यूजिक यूट्यूब चैनल के जरिए आम आदमी तक संगीत पहुंचाने का काम कर रहे हैं।
राजधानी के एक निजी होटल में रोमांटिक ट्रैक को जारी करते हुए साजिद ने कहा कि भाई के जाने के बाद जीवन बहुत नीरस और बेसुरा हो गया था। फिल्म राधे के टाइटिल ट्रैक को रिलीज करने के बाद भाई वाजिद के जन्मदिन पर यह म्यूजिक वीडियो लॉन्च कर रहे हैं।
संगीतकार साजिद ने बताया कि यह एक रोमांटिक सांग है जिसे मैंने खुद और दानिश साबरी ने गाया है और सलमान युसुफ और सौंदर्य शर्मा पर फिल्माया गया है। इसे मुम्बई में फिल्माया गया है और यह लगभग 4 मिनट का बेहतरीन गाना है। सांग को निर्देशित किया है नितिन और नदीम अख़्तर ने और विशेष सहयोगी के रूप में निमरत मोशन पिक्चर्स ने काम किया है।
तालीम म्यूजिक (taaleem music) यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करने का अनुरोध करते हुए साजिद ने कहा कि भाई वाजिद ने इस चैनल की आधारशिला रखी थी। जब वाजिद भाई की तबीयत खराब थी तब इस चैनल को बनाया था। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का जादू आज सर पर चढ़ कर बोल रहा है और पूंजिपतियों ने संगीत को बांध कर रख दिया है। आम आदमी तक संगीत को पहुंचाने के लिए हम प्रयास कर रहे हैं। इस चैनल के माध्यम से गरीब बच्चों और छुपे हुए टैलेंट को दुनिया के सामने लाना है।
PLEASE SUBSCRIBE LIKE COMMENT AND SHARE
कृपया हमारे चैनल को लाइक सब्सक्राइब और शेयर जरूर करें