समाजवादी मनाएंगे सी बी गुप्त का जन्मदिन, रघुनंदन काका और प्रदीप सिंह बब्बू करेंगे आयोजन

0
84

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चन्द्र भानू गुप्त के 116 वें जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर राजधानी के प्रेस क्लब में समाजवादी नेता रघुनंदन सिंह काका ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया। चन्द्र भानू गुप्ता को लौहपुरुष की संज्ञा देते हुए काका ने पूर्व मुख्यमंत्री के जीवनवृत्त पर प्रकाश डाला।
स्वर्गीय गुप्त की स्मृतियों का स्मरण करते हुए काका ने कहा कि शनिवार को अलीगंज के सी बी गुप्त पार्क में जन्मदिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। समाजवादी नेता होने के बाद भी कांग्रेसी नेता का जन्मदिन मनाने के सवाल का जवाब देते हुए काका ने कहा कि स्वर्गीय गुप्त मेरे राजनैतिक गुरू है जिनका जन्मदिन मैं दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर मनाता रहा हूँ और मनाता रहूंगा। सी बी गुप्त को आधुनिक लखनऊ का निर्माता बताते हुए कहा कि वे किसी पार्टी के नेता नहीं थे बल्कि उन्होंने समाज के हर तबके के लिए काम किया था जिसकी सराहना सदैव होती रहेगी।

समाजवादी नेता प्रदीप सिंह बब्बू ने राजनैतिक सुचिता की बात करते हुए कहा है वर्तमान परिदृश्य में साफ सुथरी राजनीति के लिए ऐसे संदेश बहुत आवश्यक है जिससे कि एक स्वस्थ संदेश समाज में जा सके। श्री बब्बू ने उन्होंने सर्वसाधारण का नेता बताते हुए कहा कि गुप्त जी ने स्वतंत्रता संग्राम के बाद आधुनिक भारत के निर्माण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थी इसलिए राष्ट्र तथा खासकर प्रदेश उनका हमेशा ऋणी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here