सैमसंग इंडिया ने गैलेक्सी ए सीरीज़ पर ‘नो शेक कैम’ के साथ आकर्षक फेस्टिव ऑफर्स पेश किए

0
50

लखनऊ, 29 सितंबर, 2022: भारत के सबसे बड़े कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड, सैमसंग ने गैलेक्सी ए सीरीज़ के स्मार्टफोंस पर आकर्षक ऑफर पेश किए हैं। इन त्योहारों पर ग्राहक गैलेक्सी ए सीरीज़ के स्मार्टफोन खरीदने पर आकर्षक कैशबैक और डिस्काउंटेड मूल्य में गैलेक्सी बड्स 2 प्राप्त कर सकेंगे। 

गैलेक्सी ए सीरीज़ के साथ सैमसंग प्रीमियम स्मार्टफोन के इनोवेशंस सभी को उपलब्ध करा रहा है और फ्लैगशिप के अनुभव को जनसमूह तक पहुँचा रहा है। इसी फिलॉसफी के साथ गैलेक्सी ए73 5जी, गैलेक्सी ए53 5जी, गैलेक्सी ए33 5जी, और गैलेक्सी ए23 में ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाईज़ेशन (ओआईएस) दिया गया है। ‘नो शेक कैम’ फीचर द्वारा ग्राहक ब्लर-फ्री फोटो और वीडियो ले सकेंगे। अन्य फ्लैगशिप कैमरा विशेषताओं में ऑब्जेक्ट ईरेज़र, और फोटो रिमास्टर की सपोर्ट भी गैलेक्सी ए73 5जी, ए53 5जी, और गैलेक्सी ए33 5जी में दी गई है।

गैलेक्सी ए सीरीज़ में खूबसूरत डिस्प्ले क्वालिटी, 2 दिनों के बैकअप के साथ लंबी चलने वाली बैटरी और एक शक्तिशाली प्रोसेसर है। इनमें नॉक्स सिक्योरिटी और 4सालों तक की सॉफ्टवेयर अपग्रेड सपोर्ट है।

गैलेक्सी ए73 5जी में फ्लैगशिप ग्रेड के फोटो के लिए 108 मेगापिक्सल का ‘नो शेक कैम’ लगा है। इसमें सुपर स्मूथ गेमप्ले एवं स्क्रॉलिंग के लिए 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ सुपर एमोलेड$ डिस्प्ले और वॉटर एवं डस्ट रज़िस्टैंस के लिए आईपी67 रेटिंग है। गैलेक्सी ए73 5जी खरीदने के इच्छुक ग्राहकों को 13,000 रु. तक के फेस्टिव ऑफर मिलेंगे। गैलेक्सी ए73 5जी खरीदने पर ग्राहक 11,999 रु. मूल्य का गैलेक्सी बड्स 2 केवल 1,999 रु में प्राप्त कर सकते हैं, साथ ही उनकी डिवाईस पर उन्हें कंप्रेहेंसिव गैलेक्सी ईकोसिस्टम का अनुभव भी मिलेगा। ग्राहकों को 3,000 रु. का इंस्टैंट बैंक कैशबैक या 2,000 रु. का अपग्रेड बोनस भी मिलेगा।

गैलेक्सी ए53 5जी और गैलेक्सी ए33 5जी में 64 मेगापिक्सल का ‘नो शेक कैम’ और और 48 मेगापिक्सल का प्राईमरी रियर कैमरा लगा है। इसमें एमोलेड डिस्प्ले, शक्तिशाली प्रोसेसर है और यह वॉटर एवं डस्ट रज़िस्टैंस के साथ आता है। गैलेक्सी ए53 5जी और गैलेक्सी ए33 5जी खरीदने पर ग्राहकों को 4,000 रु. का इंस्टैंट कैशबैक मिलेगा जिससे इनका शुरुआती मूल्य 24,499 रु. हो जाएगा।

गैलेक्सी ए23 में 50 मेेगापिक्सल का ‘नो शेक कैमरा’, 90 हर्ट्ज़ के रिफ्रेश रेट के साथ इमर्सिव फुल एचडी$ डिस्प्ले, शक्तिशाली क्वैलकोम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और रैम प्लस के साथ 16जीबी तक की रैम लगी है। गैलेक्सी ए23 खरीदने पर ग्राहकों को स्पेशल फेस्टिव ऑफर के तहत 2,000 रु. का इंस्टैंट कैशबैक मिलेगा, जिससे इसका प्रभावी मूल्य 16,499 रु. हो जाएगा।

गैलेक्सी ए सीरीज़ पर फेस्टिव ऑफर अग्रणी रिटेल स्टोर्स और चुनिंदा ऑनलाईन पोर्टल्स पर चल रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here