17अक्टूबर 2022:– भारत के सबसे बड़े कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने आपके रहने की जगह को और ज्यादा खूबसूरत बनाने और उसके सौंदर्यबोध को एक लेवल और ऊपर ले जाने के लिए अपने प्रीमियम लाइफस्टाइल TV द फ्रेम का नवीनतम संस्करण पेश किया है। द फ्रेम लाइफस्टाइल TV जब बंद हो तो कलाकृति होता है और जब चलने लगे तो एक TV में परिवर्तित हो जाता है। द फ्रेम TV का यह नवीनतम संस्करण एक स्टेटमेंट पीस है जो कस्टमाइज करने योग्य बेजेल, मैट डिस्प्ले, आर्ट मोड और सैमसंग की खास अपनी QLED टेक्नोलॉजी के साथ आ रहा है ताकि देखने वालों को मुग्ध कर देने वाले मनोरंजन के साथ स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय कलाकृतियों की एक ऐसी शृंखला उपलब्ध हो सके जो आपके घर को एक कला दीर्घा में बदल दे। द फ्रेम TV को आपके अंदर छिपे कला पारखी के लिए डिजाइन किया गया है जो कई तरह के कस्टमाइज करने लायक चुंबकीय बेजेल में अपनी पसंद के मुताबिक बेजेल चुनकर आपको इसे अपने मुताबिक फ्रेम करने की सुविधा देता है ताकि आप अपने कमरे के साथ मेल खाने लायक मनपसंद रंग चुन सकें। एक पतला सा पिक्चर फ्रेम जैसा दिखने के लिए डिजाइन किया गया यह सुंदर, TV का आधुनिक फ्रेम डिजाइन आसानी से आसपास के माहौल में घुल कर आपके घर की आंतरिक सज्जा को संवार देता है। द फ्रेम TV में एक बिल्ट-इन आर्ट स्टोर है जो आपको बिहार के मधुबनी, मध्य प्रदेश के गोंड और उड़ीसा तथा बंगाल के पट्टचित्र जैसी लोकप्रिय भारतीय लोक कलाओं सहित विश्व की मशहूर 1,600 से ज्यादा कृतियों की लाइब्रेरी से अपना निजी कला संग्रह तैयार करने की सहूलियत देता है। इसके अलावा आप अपनी पारिवारिक या यात्राओं से जुड़ी तस्वीरों को भी अपलोड कर दिखा सकते हैं या उन्हें और ज्यादा वास्तविक स्वरूप देने के लिए पांच अलग-अलग मैट लेआउट विकल्पों तथा 16 विभिन्न रंगों के पैलेट में कस्टमाइज भी कर सकते हैं। इस TV का पहले से सरल और ज्यादा इंट्विटिव होम स्क्रीन फीचर आर्ट स्टोर पर ज्यादा सहज और बेहतर कलात्मक अनुभव प्रदान करता है। आपके रहने की शानदार जगहों को और ज्यादा खास बनाने के लिए सुरुचिपूर्ण ढंग से डिजाइन किया गया मैट डिस्प्ले, जिसे हाल ही में द फ्रेम TV में जोड़ा गया है, स्क्रीन पर पड़ने वाली चमक को खत्म कर आपको कलाकृतियों के टेक्सचर को महसूस करने की सहूलियत देता है, जिससे आप किसी कलादीर्घा का जीवंत अनुभव हासिल कर पाते हैं। इतना ही नहीं, नवीनतम द फ्रेम TV के साथ बाहर से आने वाली या कमरे में मौजूद किसी स्रोत से निकल रही रोशनी के स्क्रीन पर चमकने की मुश्किल अतीत की बात हो जाएगी! यह 4K QLED TV जीते-जागते रंगों, उन्नत कंट्रास्ट और 100% कलर वॉल्यूम सहित सटीक बारीकियों के साथ असाधारण पिक्चर क्वालिटी पेश करता है – और वह भी कमरे के परदे खींचे बिना। द फ्रेम TV का यह नया संस्करण 43-इंच, 50-इंच, 55-इंच, 65-इंच, और 75-इंच स्क्रीन साइज में सैमसंग.कॉम, अमेजॉन, फ्लिपकार्ट और सभी प्रमुख रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होगा। सैमसंग इंडिया के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मोहनदीप सिंह ने कहा, “द फ्रेम सौंदर्यबोध के लिहाज से एक चमत्कार है जिसे इस तरह डिजाइन किया गया है कि कला प्रेमी अपने घर की दीवारों पर स्थानीय और दुनिया भर की मशहूर पेंटिंग्स को जीवंत रूप में देख सकें। दूसरी ओर इसमें उपयोग की गई 4K QLED टेक्नोलॉजी घर के भीतर मनोरंजन का मुग्ध कर देने वाला अनुभव देती है। हाल ही में इसमें शुरू किया गया मैट डिस्प्ले उपभोक्ताओं को रोशनी की चमक की चिंता से मुक्त होकर इस TV को कहीं भी रखने की सहूलियत देता है। द फ्रेम के इस नए संस्करण के साथ हम आश्वस्त हैं कि हमारे इनोवेशन उपभोक्ताओं को आश्चर्यचकित करते रहेंगे और भारत में प्रीमियम लाइफस्टाइल टेलीविजन सेगमेंट में हमारी अग्रणी स्थिति को और मजबूत करेंगे।” जीवंत रंग, उन्नत कंट्रास्ट और 100% कलर वॉल्यूम के साथ सटीक बारीकियों को उभारने में सक्षम क्वाण्टम डॉट टेक्नोलॉजी से संचालित यह नवीनतम लाइनअप असाधारण पिक्चर क्वालिटी के साथ TV देखने का मुग्ध कर देने वाला अनुभव प्रदान करता है। यह सैमसंग के शक्तिशाली क्वाण्टम प्रोसेसर 4K, 4K AI अप स्केलिंग क्षमताओं और स्पेसफिट साउंड के साथ आ रहा है जो आपके कमरे के माहौल का विश्लेषण कर आवाज की सेटिंग को अपने आप ऑप्टिमाइज कर देता है। मोशन सेंसर कमरे में आपकी उपस्थिति को भांप कर अपने आप डिस्प्ले ऑन कर देता है जिससे आपकी पसंदीदा कलाकृतियां दीवार पर दिखने लगती हैं। वैसे ही जब आप कमरे से बाहर होते हैं तो यह अपने आप स्विच ऑफ कर देता है ताकि बिजली की बचत हो सके। इतना ही नहीं, ब्राइटनेस सेंसर आसपास में मौजूद रोशनी की मात्रा का पता लगाकर स्क्रीन की ब्राइटनेस और कलर टोन को अपनेआप समायोजित कर देता है ताकि कमरे में रोशनी जितनी भी हो, कलाकृति का मूल स्वरूप बरकरार रहे। आईकम्फर्ट मोड स्क्रीन की ब्राइटनेस और टोन को बिल्ट-इन लाइट सेंसर और सूर्योदय/सूर्यास्त की जानकारी के आधार पर अपने आप कम या ज्यादा कर आंखों के लिए आरामदेह बना देता है। यदि आप आईकम्फर्ट मोड को इनेबल कर रात में TV देख रहे हों तो ब्लू लाइट का स्तर कम हो जाता है और आपकी तस्वीरें ज्यादा सहज दिखती हैं। इससे आपकी आंखों पर पड़ने वाला बोझ कम हो जाता है, लेकिन तस्वीरें फिर भी स्पष्ट दिखती हैं। ट्रू डॉल्बी एटमॉस® के साथ द फ्रेम TV ऐसी आवाज देता है जो ऑब्जेक्ट ट्रैकिंग साउंड फीचर के कारण एक्शन के साथ मूव करता है। यह आपके TV के सभी कोनों से आवाज को ट्रैक करता है और गति को ट्रैक करने के लिए स्क्रीन के चारों ओर मौजूद मल्टी-चैनल स्पीकरों से बाहर आता है जिससे आप स्वयं को सीन में चल रहे एक्शन के बिलकुल करीब अनुभव करते हैं। सैमसंग का यह अद्भुत टेलीविजन आर्ट मोड के साथ स्वयं ही एक कलाकृति के रूप में ढल जाता है। यूजर बिहार के मधुबनी, मध्य प्रदेश के गोंड और उड़ीसा तथा बंगाल के पट्टचित्र जैसी लोकप्रिय भारतीय लोक कलाओं सहित विश्व की मशहूर 1,600 से ज्यादा कृतियों के संग्रह से अपने TV पर दिखने वाली कलाकृतियों का चुनाव कर सकते हैं। वे माई कलेक्शन में अपने पारिवारिक और निजी फोटो अपलोड कर उन्हें भी द फ्रेम TV पर देख सकते हैं। इसके अलावा यूजर इस प्रीमियम टेलीविजन के नवीनतम संस्करण में अपनी तस्वीरों की पृष्ठभूमि के तौर पर मैट कैनवस भी जोड़ सकते हैं।