पंकज कुमार गिरि की रिपोर्ट –
विशेश्वरगंज /बहराइच
गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी बहराइच सुरेश कुमार सिंह अपने सहयोगियों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विशेश्वरगंज का औचक निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। वह करीब 2 घंटे से अधिक समय तक रहे उनके साथ डीसीपीएम मोहम्मद रशीद डिप्टी सीएमओ जयंत कुमार व बृजेश सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
इस दौरान उन्होंने ओपीडी, लेबर रूम, कोलचैन, स्टॉक रूम, एमरजेंसी, ओटी तथा शौचालय की स्थिति का जायजा लिया, इसके अलावा सभी बंद कमरों को विधिवत खुलवा कर देखा इसके साथ ही कई विन्दुओं पर सीएससी अधीक्षक डॉ रंजीत सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। सीएमओ बहराईच सुरेश कुमार सिंह के निर्देश पर मौजूदा समय सीएससी में साफ-सफाई व रंगाई पुताई का कार्य चल रहा है, इस दौरान उन्होंने एनआरसी के अंतर्गत बन रहे रसोईघर के अंदर भारी कमियों को देखते हुए नाराजगी व्यक्त करते हुए अधीक्षक श्री सिंह से उसमें कई बदलाव किए जाने के भी निर्देश दिए, इस दौरान सीएससी पर डॉ पंकज मौर्या, बीपीएम ममता मिश्रा, फार्मासिस्ट अरुण कुमार शुक्ला हकीम खान सत्य प्रकाश तिवारी मनोज गौड़ अमित श्रीवास्तव ज्यादातर स्टाफ मौजूद रहे।