सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विशेश्वरगंज / बहराइच में लापरवाही का मामला

0
97

विशेश्वरगंज / बहराइच
धर्मपाल सिंह पुत्र महादेव सिंह निवासी ग्राम लक्खारामपुर के मजरा सुग्गानगर थाना विशेश्वरगंज ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एएनएम व सहयोगी के खिलाफ प्रसव के दौरान मन माफिक पैसा न पाने से लापरवाही पूर्वक प्रसव कराने के बाद बच्चे की मौत हो गई।
इंस्पेक्टर राज कुमार सरोज ने बताया कि वादी धर्मपाल सिंह ने अपनी तहरीर में लिखा है कि मेरे भाई की पत्नी पूनम सिंह पत्नी दद्दन सिंह को प्रसव पीड़ा होने पर शांम करीब 3:30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विशेश्वरगंज पर पहुंची तथा 4:40 प्रसव के बाद स्वस्थ बच्चा पैदा हो गया। इस दौरान तैनात स्वास्थ्य कर्मी एएनएम अंजू सिंह व सहयोगी रमा सिंह ने पैसे की मांग की पैसा न दिए जाने पर गुस्से में आकर बच्चे को इंजेक्शन लगाया गया। इसके कुछ देर बाद बच्चे की मौत हो गई, परिजनों का आरोप है कि पैसा न मिलने पर एएनएम व उनकी सहयोगी ने जानबूझकर लापरवाही पूर्वक किए जाने से बच्चे की मौत हो गई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोई इमरजेंसी ड्यूटी का डॉक्टर मौजूद नहीं था। वादी की तहरीर पर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच में जुट गई है। सीएससी अधीक्षक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस मामले में पीड़ित पक्ष द्वारा हमको कोई प्रार्थना पत्र नहीं दिया गया प्रार्थना पत्र मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here