सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विशेश्वरगंज में पियर एजुकेशन एवं आशाओं के प्रशिक्षण का हुआ समापन

0
222

पंकज कुमार -वरिष्ठ संवाददाता देश प्रतिदिन समाचार पत्र बहराइच

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विशेश्वरगंज में पियर एजुकेशन एवं आशाओं के प्रशिक्षण का आज दिनांक 07/5/2018 को हुआ समापन

दिनांक 1 मई 2018 से पियर एजुकेशन एवं आशाओं का प्रशिक्षण सीएससी प्रभारी डॉ आरके मिश्र के अध्यक्षता में संचालित किया गया
पियर एजुकेशन प्रशिक्षण में किशोर/किशोरियों
एवं आशाओं को BCPM मोहम्मद शकील सिद्दीकी ने बताया कि कि किशोर शिक्षा कार्यक्रम कार्यक्रम का उद्देश्य समुदाय के किशोर / किशोरी तक पहुंचाना है।
पियर एजुकेशन कार्यक्रम के प्रशिक्षक परमिला ने किशोर/ किशोरियों को यह बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि जिन किशोर/ किशोरियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है वे हम उम्र किशोर-किशोरी को यह नई बातें सिखना है ।
भारत की कुल आबादी (जनगणना-2011) का लगभग पांचवा भाग 22% किशोर/किशोरियों ( 24. 3 करोड़) का है।
कुल किशोरों की संख्या में 12% किशोर 10 से 14 वर्ष के आयु वर्ग में हैं और लगभग 10% 15 से 19 वर्ष के आयु वर्ग में आते हैं किशोरावस्था जीवन में उपलब्धि की अपार संभावनाओं से भरा होता है भारत सरकार देश में किशोर /किशोरी को हरसंभव सहयोग और देखभाल प्रदान करती है ताकि वह अपने जीवन में अपनी संपूर्ण क्षमता का उपयोग कर सकें।
कम से कम 14 वर्षों की आयु तक अनिवार्य शिक्षा, उच्चतर शिक्षा और व्यवसायिक शिक्षा और पेशागत कौशल प्राप्त करने के अवसर स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंचने और उत्पीड़न या हिंसा से सुरक्षा के लिए कुछ ऐसे तरीके हैं कार्यक्रम में 6 व्यापक मुद्दों को प्राथमिकता दी गई है
1 -यौन और प्रजनन स्वास्थ्य
2-मानसिक तथा भावात्मक स्वास्थ्य
3- जीवन शैली
4- हिंसा मुक्त जीवन
5-बेहतर पोषण स्तर
6 – नशामुक्त हो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here