लखनऊ नवम्बर, संजीवनी हील फाउंडेशन “राह करे आसान”, फरीदी नगर इंदिरा नगर के तत्वाधान में सभी कार्यकारी सदस्य अलीगंज लखनऊ स्थित बाल शरणगृह में एकत्रित हुए । संस्था द्वारा यहाँ पर रहने वाले बच्चों को बाल दिवस के उपलक्ष्य में संजीवनी परिवार की तरफ से ठण्ड के मौसम को ध्यान में रखते हुए स्वेटर,फल एवं खाने की सामग्री का वितरण किया
रंग बिरंगे स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे की ख़ुशी देखकर पूरा संजीवनी परिवार भावविभोर हो गया ।
स्वेटर वितरण के उपरांत पर संजीवनी फाउंडेशन के सदस्यों तथा शरणगृह पदाधिकारीयों के बीच बच्चों के बेहतर भविष्य एवं उत्थान से सम्बंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा की गयी ।
इस कार्यक्रम में संजीवनी हील फाउंडेशन के पदाधिकारियों अलका श्रीवास्तव, दिनेश कालानी, समर्थ सक्सेना, श्यामा मल्ल जी, प्रिया जी ,हिमानी जी, रेनू जी,नीलमजी, पुष्पा जी गीता जी के अतिरिक्त अनेक सम्मानित सदस्यों ने बच्चो का उत्साहवर्धन किया । अध्यक्ष अलका जी का कहना है भगवान ने आज हमें मानव रूप दिया है तो हम सब अगर थोड़ी सी भी ख़ुशी इन बच्चों के चेहरे पर ला पाए या इनके लिए कुछ कर पाए तो हमारा जीवन सफल है ।