श्रीगणेश व राम दरबार प्रतिमाओं की स्थापना आज/कल
किशोर चतुर्वेदी और सीमा 17 को भजन संध्या, होगा भव्य भण्डारा
लखनऊ, बीरबल साहनी मार्ग पुराना हैदराबाद गोमती तट स्थित श्री संकटहरण पंचमुखी मंदिर में बारहवें स्थापना दिवस के अवसर पर गणेशजी और श्रीराम दरबार की प्रतिमाओं के कल से नैमिषारण्य से आए पंडित पटेश्वरीप्रसाद शुक्ल के नेतृत्व में पंच पुरोहितों द्वारा प्रारम्भ हुए तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कल के जलाधिवास कार्यक्रम के बाद 16 अप्रैल को वेदी पूजन व धान्याधिवास का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद शर्मा ,सचिव पी.एस.मेहरा ने एक विज्ञप्ति में बताया कि पंडित तुलाराम शर्मा द्वारा स्थापित इस मंदिर परिसर में विभिन्न पूजन कार्यक्रम अंतिम दिन 17 अप्रैल को प्राण प्रतिष्ठा के प्रमुख कार्यक्रम के साथ वेदी पूजन, फलाधिवास, मिष्ठान्नाधिवास, सुगन्धिवास, हवन कार्यक्रम सुबह 10 बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक चलेगा। उन्होंने बताया कि पं दिनेश दीक्षित, पं पवन मिश्रा,पं दिनेश कुमार मिश्रा, डा.एम.के.मित्रा, अरविन्द कुमार, विक्की, ज्ञान सिंह, पियूष अवस्थी, रामप्रसाद अग्रवाल, अनिलकुमार अग्रवाल, दिलीप त्रिपाठी, साधना शर्मा, विशाल सिंह चौहान, गोपालकृष्ण पाण्डेय, जीके सेठ, आरपी शर्मा, सुधांशु शुक्ला व अन्य भक्तजनों का सहयोग से हो रहे इस प्राण प्रतिष्ठा के बाद कल भव्य भण्डारा खुलेगा और शाम सात बजे से सीमा मेहरोत्रा व किशोर चतुर्वेदी की भजन संध्या में भक्ति गीत पेश करेंगे।