समाज पर आई किसी भी आपदा और विपदा के लिए सिख समाज हर वक्त मदद के लिए तैयार रहता है. कोरोना के संकट काल में भी सिख समाज अपने-अपने तरीके से हर वक्त हर प्रकार की मदद दे रहा है. गुरुद्वारे कोरोना काल में मदद का केंद्र बने हुऐ है.
तमाम गुरुद्वारों में कोरोना मरीजों और जरूरतमंदों को खाना, राशन के साथ-साथ ऑक्सीजन भी मुहैया करा रहा है. इसी के अंतर्गत सेमको फाउंडेशन, बीर खालसा दल, अजीत सिंह ट्रस्ट के सहयोग से भाई लालो जी गुरुद्वारा वीआईपी रोड लखनऊ में मेडिकल किट का फ्री में वितरण किया गया । गुरुद्वारा मैनेजमेंट द्वारा 10 बेड का मेडिकल ऑक्सीजन हॉस्पिटल भी शुरू किया गया। और कोरोना काल में आगे भी इसी प्रकार की मदद निरंतर। करने की बात कही गई।
Home सेवा संकल्प द्वारा विश्व मृदा दिवस के अवसर पर आयोजित हुई कला प्रतियोगिता सेमको फाउंडेशन, बीर खालसा दल, अजीत सिंह ट्रस्ट के सहयोग द्वारा किया...