संयुक्त संघर्ष संचालन समिति (एस-4) द्वारा बी0एन0 सिंह की प्रतिमा पर पुरानी पेंशन सहित 16 मांगों हेतु किया प्रदर्शन

0
148

संयुक्त संघर्ष संचालन समिति (एस-4) द्वारा बी0एन0 सिंह की प्रतिमा पर पुरानी पेंशन सहित 16 मांगों हेतु प्रदर्शन की अध्यक्षता संयुक्त संघर्ष संचालन समिति (एस-4) एवं राज्य कर्मचारी संयुक्‍त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष श्री एस0पी० तिवारी जी ने किया। श्री तिवारी ने कहा कि सरकार ने अपने कोई भी वादे पूरे नहीं किये न ही पेंशन बहाली पर कोई निर्णय लिया और न ही कोई भत्ते बहाल किये। शिक्षक/कर्मचारियों की लम्बित किसी भी मांग का निस्तारण नहीं किया , अपितु कमेटी गठित करके समस्याओं को टालने का प्रयास किया जा रहा है। श्री तिवारी ने भी कहा कि यदि 5 दिसम्बर तक माँगों हेतु वार्ता कर उसका निस्तारण नहीं किया गया तो 5 दिसम्बर को गाँधी भवन में आयोजित महासम्मेलन में अनिश्चतकालीन हडताल की घोषणा मी की जा सकती है। एस-4 के महासचिव श्री आर0के० निगम ने कहा कि सरकार हमेशा वादा खिलाफी करती रही है। अनेक माँगे ऐसी हैं जिस पर सहमति हो चुकी है और इन माँगों पर वित्तीय उपाशय नाम-मात्र का होना है फिर भी सरकार मौन है। सरकार को पुरानी पेंशन की बहाली के साथ-साथ निजीकरण पर रोक लगाना चाहिए।

एस-4 के संयोजक एवं प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुशील पाण्डे जी ने कहा कि शिक्षा विभाग में कार्यरत सभी शिक्षकों से पढाई के अतिरिक्त इतने सारे कार्य लिये जा रहे हैं जिससे शिक्षकों पर मानसिक दबाव बढ़ गया है और शिक्षकों को चिकित्सा सुविधा तथा शिक्षा मित्रों को उनकी दीर्घकालीन सेवा को देखते हुए अलग से नियम बनाकर नियमित किया जाय तथों मृतक कर्मचारी सयाजक, को कनिष्ठ लिपिक के पदों पर पदोन्‍नलि किया जाय। एस-4 के संयुक्‍त संयोजक और पीएएस0पीएएसठए0 के प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि जब मा0 प्रधानमंत्री जी किसानों के 3 बिल वापस ले सकते हैं तो शिक्षकों की पेन्शन उससे कहीं ज्यादा जरूरी है हम शिक्षक/कर्मचारियों इन्तजार कर रहे हैं कि एक दिन अचानक मा0 प्रधानमंत्री जी टी०वी० चैनलों पर आकर कहने लगे कि आज से पूरे देश के शिक्षक/कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल की जाती है। एस-4 के प्रदेश उपाध्यक्ष और बी0ई0ओ0० संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमेन्द्र शुक्ला जी ने कहा कि मा0 सुप्रीम कोर्ट से निर्णय के बाद भी राज्य सरकार खण्ड शिक्षा अधिकारियों की वेतन विसंगति दूर नहीं कर रही है। साथ ही साथ विगत 22 वर्षो से खण्ड शिक्षा अधिकारियों का प्रमोशन मी नहीं हो पाया है। कर्मचारियों में घोर असंतोष व्याप्त है। एस-4 के कोषाध्यक्ष श्री एसएसी0 श्रीवास्तव जी ने बताया कि संयुकक्‍त जिला संचालन समिति एस-4 में समबद्ध शिक्षक/कर्मचारियों संगठनों के पदाधिकारियों में सर्व श्री कृतार्थ सिंह, राजेश सिंह , आशुतोष मिश्रा, श्री एसठ्सी0 श्रीवास्तव , आर0के0 वर्मा, कृष्ण मुरारी पाल, क्रान्ति मुकेश द्विवेदी , मूपेश सिंह, अजीत यादव , मयंक राज सकक्‍तेना, विरेन्द्र प्रताप सिंह, सत्य शंकर मिश्र, विवेक कुमार श्रीवास्तव , केणएल0 शर्मा , सुशील यादव, कलह अन्सारी , चन्द्रशेखर रावत, राम किशन भारती, चमन लाल मारती, हरिशंकर राठौर , रामकृष्ण , सुभाष सिंह , पंकज रस्तोगी , दिवाकर गुप्ता , दिनेश सिंह , छाया शुक्ला , मनोज यादव , लल्‍ली सिंह , निशा सिंह , मीना मौर्या , संजय सिंह, के०के० मिश्रा , आनन्द सिंह, देवेश अग्निहोत्री , राकेश अग्निहोत्री , सीएएलए गुप्ता, केएएम० यादव , विशाल सोनकर , बसनत लाल आदि। एस-4 के जिला सयोजक श्री आर0पी0 मिश्र और जिलाध्यक्ष श्री सतेन्द्र त्रिपाठी , मुख्यमंत्री को सम्बोधित 16 सूश्नीय माग पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here