सरदार पटेल खेल सरोवर परियोजना लाएगी बड़ा बदलाव : मुरलीधर बिन्द

0
127

अपना रिकार्ड़ तोड़ने के लिए रखा एक लाख का इनाम
लखनऊ। विश्व मैराथन विजेता तथा बीएसएफ के पूर्व डिप्टी कमाण्डेन्ट मुरलीधर बिन्द ने सोमवार को राजधानी के प्रेस क्लब में खेलों में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए वार्ता का आयोजन किया। श्री बिन्द देश के पहले 5 फुट के अधिकारी हैं जिन्होंने सशस्त्र बल के साथ खेल की दुनिया में भी भारत का नाम रोशन किया है। देश द्वारा ओलम्पिक और विश्व स्तरीय प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन ना करने के कारणों पर बोलते हुए कहा कि आजादी के बाद से भारत में खेलों का माहौल इसलिए नहीं बन सका क्योंकि गांवों में खेलने के लिए संसाधन हैं ही नहीं। प्राकृतिक शक्तियों की बात करते हुए कहा कि मैंने एक सरदार वल्लभ भाई पटेल खेल सरोवर परियोजना तैयार की है जो ग्रामीण क्षेत्रों से प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का काम करेंगी। परियोजना के बारे में बताते हुए श्री बिन्द ने कहा कि गांव के तालाबों का पुनर्निर्माण कर उन्हें अण्डाकार शक्ल में बदलना होगा और 400 मीटर के इस तालाब में प्राकृतिक शक्तियों से युक्त कीचड़ रनिंग, मठ रनिंग, वाटर रनिंग तथा देशी हैण्ड बॉल खिलवा कर देश की प्रतिभाओं को निखारा जाएगा। तालाब के किनारे पर रनिंग ट्रैक होगा और अन्दर की तरफ कीचड़ रनिंग, वाटर रनिंग और देशी हैण्ड बॉल खेला जाएगा।
उन्होंने कहा कि आज कल के कोच महंगे और रटे रटाए तरीकों का इस्तेमाल करते हैं जिसके कारण खिलाड़ियों को संवारा नहीं जा पा रहा है। देशी तरीका अपना कर मैंने अण्डर-19 में मैराथन जीतने के साथ 5 हजार व 10 हजार मीटर की दौड़ जीती थी। नए खिलाड़ियों को अपना रिकार्ड़ तोड़ने की चुनौती देते हुए मुरलीधर बिन्द ने कहा कि जो खिलाड़ी अण्डर-19 का हो कर इन दौड़ो में मेरा 2 घण्टे 18 मिनट का रिकार्ड़ तोड़ेगा उसे मैं एक लाख रुपए का नकद पुरस्कार दूंगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और खेल मंत्री चेतन चौहान से जल्द मिल कर सरदार पटेल खेल सरोवर परियोजना का विवरण देने की बात करते हुए श्री बिन्द ने देश में खेलों का माहौल बनाने के लिए एक सकारात्मक पहल करने की आवश्यकता है जो इस परियोजना से पूरी की जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here