कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ एवं ‘डी’ परीक्षा के स्किल टेस्ट के बाद अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा में 2812 अभ्यर्थी अंतिम रूप से चयनित हुए। परीक्षा का आयोजन 21 नवंबर 2017 को किया गया था। स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ के लिए 8469 अभ्यर्थी एवं ग्रेड ‘डी’ के लिए 15004 अभ्यर्थी सफल हुए थे।
आयोग के क्षेत्रीय कार्यालयों की ओर से आयोजित स्किल टेस्ट में ग्रेड ‘सी’ में कुल 3731 अभ्यर्थी शामिल हुए, इसमें 2290 अंग्रेजी, जबकि 1441 हिंदी की परीक्षा में शामिल हुए। स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘डी’ के लिए कुल 6439 अभ्यर्थी में से 3955 अंग्रेजी में, जबकि 2484 अभ्यर्थी हिंदी की परीक्षा में शामिल हुए।
आयोग की ओर से घोषित अंतिम परिणाम में स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ में कुल 601 अभ्यर्थी सफल हुए, जबकि ग्रेड ‘डी’ में 2211 अभ्यर्थी अंतिम रूप से सफल घोषित किए गए।
20 दिसंबर तक जारी हो जाएगा एलटी ग्रेड परिणाम
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के परिणाम में देरी से नाराज प्रतियोगियों ने बुधवार को आयोग कार्यालय पर प्रदर्शन किया। युवा मंच के नेतृत्व में प्रतियोगियों के पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने आयोग के सचिव से वार्ता की।
वार्ता के दौरान सचिव ने परीक्षार्थियों को आश्वस्त किया कि 20 दिसंबर तक एलटी ग्रेड परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान युवा मंच के अध्यक्ष अनिल सिंह, राजेश सचान, विक्की खान, कुलदीप यादव, सुमन वर्मा एवं सत्येंद्र कुमार सिंह मौजूद रहे।
प्रतियोगियों का कहना है कि आंसर-की जारी न करने से भी अनावश्यक विवाद बढ़ेगा। ऐसे में अभ्यर्थी न्यायालय चले जाएंगे और भर्ती प्रक्रिया फंस सकती है। विवादों से बचने के लिए आंसर-की जारी कर परीक्षा परिणाम घोषित किया जाना चाहिए। आगामी शिक्षक भर्ती में एकेडमिक मेरिट को हटाने के लिए 30 नवंबर को परीक्षा नियामक कार्यालय पर प्रदर्शन होगा।